रायपुर

Raipur-Hyderabad Flights: रायपुर-हैदराबाद के लिए 2 नई फ्लाइट, 10 जनवरी से भरेगी उड़ान

Raipur-Hyderabad Flights: इंडिगो एयरलाइन के अनुसार, यह फ्लाइट हैदराबाद से शाम 4.35 बजे उड़ान भरने के बाद 6.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से शाम 6.35 बजे उड़ान भरने के बाद रात 8.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

1 minute read
Dec 23, 2024
Flights

Raipur-Hyderabad Flights: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से हैदराबाद के लिए 10 जनवरी 2025 से इंडिगो एयरलाइंस की 2 नई फ्लाइट का संचालन शुरू होगा। इंडिगो एयरलाइन के अनुसार, यह फ्लाइट हैदराबाद से शाम 4.35 बजे उड़ान भरने के बाद 6.15 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद रायपुर से शाम 6.35 बजे उड़ान भरने के बाद रात 8.25 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। वहीं, दूसरी फ्लाइट शाम 6.45 बजे उड़ान भरने के बाद रात 8.30 बजे रायपुर पहुंचने के बाद रायपुर से रात 8.50 बजे उड़ान भरने के बाद रात 10.45 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

जयपुर, सूरत और राजकोट के लिए उड़ानें जल्द

जयपुर, सूरत और राजकोट के लिए जल्द ही विंटर सीजन में नई फ्लाइटों का संचालन शुरू होगा। विमानन कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि ट्रैवल्स संचालकों की मांग और यात्रियों की संख्या को देखते हुए उक्त शहरों के लिए सीधी या फिर कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू करने की कवायद चल रही है। बता दें कि उक्त तीनों शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने पिछले काफी समय से मांग की जा रही है।

कोहरे ने रोका कोलकाता और दिल्ली फ्लाइट का रास्ता

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में कोहरा छाए रहने के कारण फ्लाइटों के विलंब से आने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। सुबह 8.5 को आने वाली सबसे पहली इंडिगो एयरलाइंस की कोलकाता फ्लाइट 2.20 घंटे विलंब से करीब 10.25 बजे और सुबह 8.20 वाली एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट 1.10 घंटे विलंब से 9.30 बजे पहुंची। इसी तरह सुबह-शाम की मुंबई फ्लाइट और दोपहर की कोलकाता फ्लाइट भी अपने निर्धारित समय से रायपुर विलंब से पहुंची। बता दें कि देशभर में मौसम के खराब रहने के कारण दूसरे राज्यों से आने वाली फ्लाइटें लगातार विलंब से संचालित हो रही हैं।

Updated on:
23 Dec 2024 07:14 am
Published on:
23 Dec 2024 07:13 am
Also Read
View All

अगली खबर