CGPSC Result: नालंदा लाइब्रेरी सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शिक्षा का मंदिर बनी है। पिछले 5 सालों में 286 अभ्यर्थी अधिकारी बन गए। वहीं साल 2023 के परिणाम में 44 मेरिट लिस्ट में आए हैं...
CGPSC Result: ताबीर हुसैन.सीजीपीएससी 2023 के नतीजे जारी हो चुके हैं। नतीजे के साथ ही नालंदा परिसर फिर चमक उठा है। लाइब्रेरी से तैयारी कर सभी वर्ग के 44 अभ्यर्थियों की फौज ने सीजीपीएससी की परीक्षा का इंटरव्यू दिया और उनके नाम मेरिट लिस्ट में आए हैं। इसी साल शुरू हुई तक्षशिला लाइब्रेरी से भी 10 अभ्यर्थी मेरिट लिस्ट में शुमार हैं।
CGPSC Result: कह सकते हैं किताबों की ताकत से अब कलम मजबूत होगी। यह अभ्यर्थी प्रशासनिक अधिकारी बनकर अपनी कलम से एक लकीर खींचेंगे। नालंदा परिसर के नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया, 5 साल में यहां से पढ़ाई कर 286 अभ्यर्थी अफसर बन चुके हैं। पूरे राज्य में नालंदा से निकले अधिकारी सेवाएं दे रहे हैं। नालंदा के बाद अब तक्षशिला भी दिन-रात चलने वाली लाइब्रेरी बन गई है।
नालंदा लाइब्रेरी में लगभग 50 हजार किताबें हैं जिसमें 90 प्रतिशत कॉम्पीटिशन एग्जाम की हैं। मोती बाग स्थित तक्षशिला लाइब्रेरी में 10 हजार किताबें हैं। दोनों लाइब्रेरी में नॉवेल और ऑटोबायोग्राफी भी उपलब्ध है।
वैसे तो दोनों लाइब्रेरी में सालभर लम्बी वेटिंग चलती है। हर महीने 30 से 40 सीट खाली होती है। ये वे अभ्यर्थी हैं जो दूसरे शहर से आकर तैयारी कर रहे होते हैं। एग्जाम के बाद वे लौट जाते हैं। कुछ का चयन हो जाता है। लाइब्रेरी में नाम दर्ज कराने के बाद सीट खाली होने पर कॉल आता है।
नालंदा और तक्षशिला के लिए सालभर आवेदन लिए जाते हैं। प्रत्येक के लिए 2500 रुपए कॉशनमनी तय है जो लाइब्रेरी छोड़ने पर वापस कर दी जाती है। वहीं हर महीने 500 रुपए फीस निर्धारित है।
नालंदा परिसर नोडल अधिकारी केदार पटेल ने बताया कि हमारा मकसद राजधानी में पढ़ाई का एक अच्छा माहौल तैयार करना है। इसमें हम कामयाब भी हो रहे हैं। नालंदा से 44 और तक्षशिला से 10 अभ्यर्थियों ने मेरिट में जगह बनाई है। कुल 703 अभ्यर्थियों ने सीजी पीएससी के लिए इंटरव्यू दिया था जिसमें दोनों लाइब्रेरी से 54 अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें से लगभग 50 प्रतिशत अभ्यर्थियों की पोस्टिंग तय है। पोस्टिंग लिस्ट जल्द ही जारी होगी।