Raipur Ambikapur Flight: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर आज से राज्य को हवाई सेवा के क्षेत्र में एक नई सौगात मिलने जा रही है। केन्द्र सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा शुरू होगी।
Air Service: छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए खुशखबरी है। 19 दिसंबर यानी आज से रायपुर और अंबिकापुर के बीच हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुछ ही देर में माना एयरपोर्ट से नई हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। साय सुबह 10.45 बजे से 11.10 बजे तक स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे।
बता दें कि सांसद चिंतामणि महाराज ने केंद्रीय विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर इस हवाई सेवा को शुरू करने के बारे में चर्चा की थी। केंद्रीय मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। इस हवाई सेवा से दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र का विकास होगा। इसके साथ ही सरगुजा संभाग के लोगों का वर्षों का सपना साकार हो जाएगा।
रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट से सुबह 9 बजे 72 सीटर विमान अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेगा। फ्लाइट सुबह 10.15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी। पहले यात्री के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज होंगे। फ्लाईबिग ने उड़ान के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार सप्ताह में 3 दिन गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी। यह यात्रा अंबिकापुर, बिलासपुर व रायपुर तक तय होगी।
छत्तीसगढ़ अब विकास की उड़ान भरने को तैयार है। हमारी सरकार की पहल और केंद्र सरकार की ‘रीजनल कनेक्टिविटी योजना' के तहत रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली नई विमान सेवा 19 दिसंबर से शुरू हो रही है। मात्र 999 रुपए में सुलभ और किफायती यात्रा की सेवा समय की बचत और नए अवसरों का द्वार खोलेगी साथ ही छत्तीसगढ़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
19 दिसंबर से राज्य में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का विस्तार होगा। रीजनल हवाई सेवाओं के विस्तार से तीन बड़े शहर जुड़ जाएंगे। जिन शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा, उनमें रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट टिकट की शुरुआती कीमत सिर्फ 999 रुपए रखी गई है। फिलहाल यह सेवा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है। ये हवाई सेवाएं सप्ताह में तीन दिन यानि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को उपलब्ध रहेंगी।
दरअसल, लंबे समय से लोगों की मांग थी कि छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों को हवाई सेवा से जोड़ा जाए। हवाई सेवा शुरू होने से विद्यार्थियों, व्यापारियों और मरीजों को काफी सुविधा होगी क्योंकि कम समय में यात्रा संभव हो सकेगी।