6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air service: रायपुर-अंबिकापुर फ्लाइट कल से होगी शुरु, सप्ताह में चलेगी 3 दिन, फ्लाई बिग ने जारी किया ये शेड्यूल

Air service: सुबह 9 बजे रायपुर के विवेकानंद एयरपोर्ट से अंबिकापुर के लिए 72 सीटर विमान भरेगी उड़ान, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज होंगे पहले यात्री

3 min read
Google source verification
Air service

Aeroplane landing trial on Darima airport

अंबिकापुर. मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से 72 सीटर विमान (Air service) से हवाई यात्रा 19 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही सरगुजा संभाग के लोगों का वर्षों पुराना सपना साकार हो जाएगा। फ्लाई बिग ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। पहली उड़ान रायपुर से अंबिकापुर के लिए होगी। गुरुवार को सुबह 9 बजे रायपुर से उड़ान भरेगी और 10.15 बजे अंबिकापुर दरिमा मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेगी। पहले यात्री के रूप में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज होंगे। वे फ्लाइट से रायपुर से अंबिकापुर आएंगे और 10.40 बजे हवाई जहाज को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना करेंगे।

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरगुजा से हवाई सेवा (Air service) गुरुवार से शुरू हो जाएगी। इसके लिए फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को फ्लाइट चलेगी। फ्लाई बिग ने ऑफिशियल साइट जारी कर दिया है। फ्लाई बिग की साइट से लोग टिकट बुक कर सकते हैं।

गुरुवार को रायपुर से फ्लाई बिग प्लेन नंबर एस 9519 से सांसद चिंतामणि महाराज मां महामाया एयरपोर्ट आएंगे और यहां 10.40 बजे हवाई जहाज को हरी झंडी दिखाकर बिलासपुर के लिए रवाना (Air service) करेंगे। इस तरह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र सरगुजा संभाग के लोगों को हवाई सफर का सपना पूरा होगा।

लोग अब बड़ी ही आसानी से अंबिकापुर से बिलासपुर व रायपुर के अलावा बड़े शहरों का सफर कर पाएंगे। स्थानीय लोगों का मानना है कि दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सफर शुरू होने से पर्यटक, व्यवसाय के साथ-साथ अन्य क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: Bad touch by teacher: कमरा बंद कर 6 स्कूली छात्राओं को गलत ढंग से टच करता था शिक्षक, दर्ज हुई एफआईआर

Air service: यह है फ्लाई बिग का शेड्यूल

रायपुर-अंबिकापुर 9.00 एएम रायपुर से उड़ान भरेगी और 10.15 अंबिकापुर पहुंचेगी।
अंबिकापुर-बिलासपुर 10.40 एएम अंबिकापुर से उड़ान भरेगी तथा 11.35 एएम पर बिलासपुर पहुंचेगी।
बिलासपुर-अंबिकापुर 12.00 पीएम बिलासपुर से उड़ान भरेगी और 12.55 पीएम अंबिकापुर पहुंचेगी
अंबिकापुर-रायपुर 1.20 पीएम अंबिकापुर से उड़ान भरेगी और 2.35 पीएम रायपुर पहुंचेगी।

प्रधानमंत्री ने किया था वर्चुअल उद्घाटन

दरिमा एयरपोर्ट से हवाई सेवा (Air service) शुरू होने का लंबे समय से लोगों का इंतजार था। २१ अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरिमा मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। तब से लोगों को उड़ान शुरु होने का इंतजार था। लेकिन इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हवाई अड्डा कोड प्राप्त न होने के कारण हवाई सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी।

इसी क्रम में सांसद चिंतामणि माराज ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भेंट कर मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से हवाई यात्रा शुरू किए जाने के संदर्भ में चर्चा थी। इसके बाद से सेवा शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ें:Air service: रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा 19 दिसंबर से होगी शुरु, पहली फ्लाइट से आएंगे सांसद चिंतामणि महाराज

1950 में हुआ था हवाई पट्टी का निर्माण

मां महामाया एयरपोर्ट, अंबिकापुर में लगभग 80 करोड़ की लागत से कार्य किए गए हैं। दरिमा हवाई पट्टी का निर्माण वर्ष 1950 में हुआ था, इसे प्रारंभिक दौर में डब्लूबीएम सतह से निर्मित किया गया था, जिसकी लंबाई 1200 मीटर थी।

यह हवाई पट्टी (Air service) अम्बिकापुर शहर से 13 किमी की दूरी पर दरिमा ग्राम में निर्मित है। इसका सम्पूर्ण क्षेत्रफल 365 एकड़ है एवं यह हवाई पटटी समुद्र तल से 1924 फीट ऊंचाई में स्थित है।

सरगुजा की बढ़ती संभावनाएं

मां महामाया एयरपोर्ट (Air service) के शुरू होने से सरगुजा के लोग सीधे रायपुर, दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर और अन्य बड़े शहरों से जुड़ सकेंगे। इस पहल से यहां के छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए बाहर जाने का मौका मिलेगा।

व्यापारी अपने व्यापार को फैलाने के लिए नए बाजारों तक पहुंच सकेंगे और सबसे महत्वपूर्ण यहां के मरीज इलाज के लिए बेहतर सुविधाओं तक आसानी से पहुंच सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग