रायपुर

कला और समर्पण की मिसाल: जगदलपुर की बेटी ने प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया पैडी पोट्रेट, देखकर खुश हुए मोदी

Jagdalpur News: नई दिल्ली में आयोजित एम.एस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका धान से निर्मित एक अनोखा पोर्ट्रेट भेंट किया गया।

less than 1 minute read
Aug 08, 2025
पीएम मोदी के लिए पैडी पोट्रेट तैयार (फोटो सोर्स- X हैंडल)

CG News: नई दिल्ली में आयोजित एम.एस स्वामीनाथन शताब्दी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका धान से निर्मित एक अनोखा पोर्ट्रेट भेंट किया गया। इस पोर्ट्रेट को बस्तर की बेटी डॉ. सुरभि वर्मा द्वारा बनाया गया है।

धान की विभिन्न किस्मों से बनी यह खूबसूरत तस्वीर छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। इस पोर्ट्रेट को देख प्रधानमंत्री मोदी ने बेहद खुशी जताई। यह विशेष भेंट प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने प्रधानमंत्री मोदी को कार्यक्रम के दौरान सौंपी।

ये भी पढ़ें

बढ़ाया गौरव: अमेरिका में सोलर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे बस्तर के सौरभ, सुनाई अपनी ‘ग्रीन वेडिंग’ की कहानी

चार साल से बना रही पैडी पोट्रेट

डॉ. सुरभि वर्मा के अनुसार, बीते चार सालों से वो पैडी पोट्रेट बना रही हैं। पैडी पोट्रेट बनाने में दक्षता इतनी है कि वो दोनों हाथों से एक साथ उसे बना सकती हैं। पैडी के अलावा मिलेट्स और वेजिटेबल से भी वो पोट्रेट बना लेती हैं। उनको बचपन से ही ड्राइंग–पेंटिंग का शौक था। पैडी पोट्रेट बनाने में जब महारत हासिल कर ली, तो उन्होंने जोनल, नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के आयोजनों में शिरकत की।

पीएम मोदी से पहले डॉ सुरभि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का भी पोट्रेट पैडी से बना चुकी हैं।

क्या है 'पैडी पोट्रेट'?

'पैडी पोट्रेट' दरअसल धान के दानों और उनके हिस्सों से बनाई जाने वाली कलाकृति है। यह बेहद सूक्ष्म और समय-साध्य कला है, जिसमें चेहरे के भाव, रंग-छाया और गहराई को सिर्फ धान के माध्यम से उकेरा जाता है। डॉ. सुरभि इस क्षेत्र में बीते चार वर्षों से प्रयोग और प्रदर्शन कर रही हैं।

ये भी पढ़ें

2 करोड़ से गिरौदपुरी धाम का होगा विकास, CM साय ने किया ऐलान, अजा प्राधिकरण का बजट अब 75 करोड़

Published on:
08 Aug 2025 09:06 am
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर