रायपुर

Board Exam 10th-12th: बोर्ड एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट देंगे 10-12वीं के छात्र, 6 जनवरी से होगी शुरुआत

Board Exam 10th-12th: स्कूल शक्षा विभाग ने सभी जिलों को 10 जनवरी तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं।

2 min read
Jan 05, 2025

Board Exam 10th-12th: छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा की तैयारी परखने के लिए प्रदेशभर के 751 आत्मानंद, 341 पीएमश्री, सभी केंद्रीय विद्यालयों और 10 पोटा केबिन स्कूलों में मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। मॉक टेस्ट का आयोजन राज्य परियोजना कार्यालय (समग्र) के निर्देश पर किया जा रहा है।

Board Exam 10th-12th: मॉक टेस्ट आयोजित करने का दिया गया निर्देश

मॉक टेस्ट 6 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। समग्र ने मॉक टेस्ट के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा के टाइम टेबल जारी कर दिए हैं। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मिशन समन्वय समग्र शिक्षा को स्कूलों में मॉक टेस्ट आयोजित करने का निर्देश दिया है। टाइम टेबल के अनुसार ही स्कूलों मॉक टेस्ट आयोजित करने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस बार 5.71 लाख बच्चों ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं।

पूरा जनवरी परीक्षा में बीतेगा

10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पूरा जनवरी परीक्षा में बीतने वाला है। प्रदेशभर के सीजी बोर्ड से मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों मे प्रायोगिक परीक्षा व परियोजना कार्य 10 जनवरी से शुरू होगा। प्रायोगिक परीक्षा 31 जनवरी तक चलेगी।

प्रायोगिक परीक्षा के बाद छात्रों की तैयारी परखने के लिए प्रदेशभर के स्कूलों में 20 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्री-बोर्ड परीक्षा के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा कार्यालयों में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं, इसके बाद 1 मार्च के मुख्य बोर्ड परीक्षा की शुुरुआत हो जाएगाी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दी है।

10 तक पाठ्यक्रम पूरा करने के निर्देश

Board Exam 10th-12th: स्कूल शक्षा विभाग ने सभी जिलों को 10 जनवरी तक 10वीं और 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश जारी किए हैं। प्री-बोर्ड परीक्षा के माध्यम से 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को ब्लू प्रिंट से परिचित कराया जाएगा, जिससे वे बोर्ड परीक्षा की तैयारी ब्लू प्रिंट के आधार पर कर सकें।

Published on:
05 Jan 2025 10:43 am
Also Read
View All

अगली खबर