रायपुर

CG Board Exam 2025: प्रदेशभर में 2500 से ज्यादा परीक्षा केंद्र, 1 मार्च से 12वीं और 3 मार्च से 10वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू

CG Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं। रायपुर में 10वीं की परीक्षा 152 और 12वीं की 149 केंद्रों में होगी।

less than 1 minute read
Feb 27, 2025

CG Board Exam 2025: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (माशिमं) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है। बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने के लिए माशिमं की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही जिलों में गोपनीय सामग्री भी भेजी जा रही है।

CG Board Exam 2025: मुख्य परीक्षा 3 मार्च से 24 मार्च तक

10वीं और 12वीें की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2500 के ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 2523 केंद्रों में होगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 2397 केंद्र बनाए गए हैं। दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 5.68 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठेंगे। इसमें 10वीं की बोर्ड परीक्षा 328522 छात्र देंगे। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 240356 परीक्षार्थी बैठेंगे।

10वीं की मुख्य परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 24 मार्च तक चलेगी। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी और 28 मार्च को अंतिम पेपर होगा। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह की पारी में सुबह 9 से 12.15 बजेे तक चलेंगी। शारीरिक शिक्षा पत्रोपाधि परीक्षा भी 1 मार्च से शुरू होगी और 10 मार्च तक चलेगी।

सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र रायपुर में

CG Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए सबसे अधिक केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं। रायपुर में 10वीं की परीक्षा 152 और 12वीं की 149 केंद्रों में होगी। वहीं बिलासपुर में 10वीं के 131 और 12वीें के 122 केंद्रों में परीक्षा होगी। कांकेर में 10वीं के लिए 130 और 12वीं के लिए 123 केंद्र बनाए गए हैं। बलौदाबाजार में 10वीं के 119 और 12वीं के 113 केंद्र बनाए गए हैं।

Published on:
27 Feb 2025 10:08 am
Also Read
View All

अगली खबर