CG News: एमबीबीएस की सीेटें बढ़ाने के लिए रिश्वत देने के मामले में रावतपुरा सरकार कॉलेज संचालक संत रविशंकर महाराज से पूछताछ कर बयान लेगी।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीबीआई की टीम रावतपुरा सरकार कॉलेज को मान्यता दिलाने और एमबीबीएस की सीेटें बढ़ाने के लिए रिश्वत देने के मामले में रावतपुरा सरकार कॉलेज संचालक संत रविशंकर महाराज से पूछताछ कर बयान लेगी। इसके लिए 5 सदस्यीय टीम संत रविशंकर महाराज के ग्राम रावतपुर स्थित मुख्य आश्रम के लिए रायपुर से रवाना हो गई है।
बताया जाता है कि सवालों के जवाब नहीं देने और संदेह की स्थिति निर्मित होने पर रविशंकर महाराज को रायपुर लाया जाएगा। वहीं स्थानीय कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लेंगे। बता दें की एनएमसी की टीम 30 जून को रावतपुरा कॉलेज निरीक्षण के लिए पहुंची थी।
इस दौरान रावतपुरा सरकार कॉलेज रायपुर के निदेशक और डॉक्टर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। उन सभी से पूछताछ करने 7 जुलाई तक के लिए रिमांड पर लिया गया है। बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में सात राज्यों के 36 डॉक्टरों और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
सागर. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल 5 जुलाई को सागर का दौरा करेंगे। वे प्रात: 8 बजे रीवा जिले से सागर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 2 बजे श्री रावतपुरा सरकार वेदांती आश्रम में आयोजित श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।