CG Cabinet Minister: मुख्यमंत्री आज दोपहर 2.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी नई दिल्ली में करेंगे। माना जा रहा है कि रात में ही सीएम साय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे...
CG Cabinet Minister: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह कहां जा रहा है कि नए चेहरे को मौका मिलेगा। जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई। फिलहाल नामों की सूची लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री आज दोपहर 2.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी नई दिल्ली में करेंगे। माना जा रहा है कि रात में ही सीएम साय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे।
CG Cabinet Minister: सीएम साय को इस सप्ताह दूसरी बार दिल्ली जा रहे हैं। पहले दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात किए थे। उस समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात का कार्यक्रम था। लेकिन, जेपी नड्डा की व्यस्तता के चलते उनसे सीएम की मुलाकात नहीं हो पाई थी।
इस कारण से कैबिनेट में मंत्री को दो रिक्त पदों पर किसे मंत्री बनाना है इस संबंध में चर्चा नहीं हो पाई थी। दूसरे दौरे में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा करेंगे और नाम भी फाइनल करेंगे। बताया जाता है कि एक दो मंत्रियों को भी हटाए जाने की चर्चा है, इस बारे में भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा करेंगे।
साय सरकार के कद्दावर नेता और वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद बनकर दिल्ली जा चुके हैं। उनकी जगह खाली हुई मंत्री पद सबसे पहले भरे जाएंगे। इस खाली जगह को भरने में अनुभव की दमदारी के बजाय किसी ऐसे नए चेहरे को मौका दिए जाने की चर्चा शुरू हो चुकी है, जो जातीय समीकरणों पर भी खरा हो।
फिलहाल इस बात की ज्यादा संभावना है कि मंत्रिमंडल से एक ओबीसी विधायक को बाहर किया जा सकता है। इनकी जगह रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत या फिर बिलासपुर से अमर अग्रवाल को जगह मिल सकती है। इनके अलावा दुर्ग से गजेंद्र यादव और कोंडागांव से लता उसेंडी को साय कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।