रायपुर

CG Coal Transportation: बोले सीएम विष्णु – कोयला ट्रांसपोर्ट समस्या खत्म, अब न कोई गड़बड़ न घोटाला

CG Coal Transportation: मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले ही मोदी की एक और गारंटी पूरा का वादा करते हुए तेंदू पत्ता यानी हरा सोना की खरीदी की जानकारी शेयर किए थे।

less than 1 minute read
May 17, 2024

CG Coal Transportation: राज्य में कोयला सहित अन्य खनिजों के परिवहन के लिए ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास व्यवस्था की फिर से शुरुआत हुई है। सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखकर इसकी जानकारी गुरुवार को दी है। उन्होंने सोशल में लिखा कि न कोई गड़बड़ न घोटाला, छत्तीसगढ़ सरकार में ईमानदारी का बोलबाला। मुख्यमंत्री साय ने आगे लिखा है, हमारा छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा।

कोयला सहित अन्य खनिजों के परिवहन के लिए ऑनलाइन ई-ट्रांजिट पास व्यवस्था की पुन: शुरुआत हुई है। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपना फोटो पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि खनिजों के परिहन में आएगी पारदर्शिता, राजस्व में होगी वृद्धि। भ्रष्टाचार मुक्त की ओर छत्तीसगढ़ के बढ़ते कदम। मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया में कुछ दिन पहले ही मोदी की एक और गारंटी पूरा का वादा करते हुए तेंदू पत्ता यानी हरा सोना की खरीदी की जानकारी शेयर किए थे।

Also Read
View All

अगली खबर