CG Crime: रायपुर जिले में राजेंद्र नगर इलाके में एक युवक को घुमाने के बहाने बदमाश अपने साथ ले गए। इसके बाद सूनसान जगह पर ले जाकर जमकर मारपीट की।
CG Crime: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में राजेंद्र नगर इलाके में एक युवक को घुमाने के बहाने बदमाश अपने साथ ले गए। इसके बाद सूनसान जगह पर ले जाकर जमकर मारपीट की। शराब पिलाया और दो दिन तक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। युवक की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। बदमाशों की गुंडागर्दी से मोहल्ले वाले परेशान हैं।
CG Crime: पुलिस के मुताबिक यश शर्मा तेलीबांधा के गली-4 में रहता है। वह सिंधी समाज की शादियों में पंडिताई का काम करता है। 13 अक्टूबर की रात यश खेमानी ने फोन करके उसे बुलाया और घूमने चलने कहा। यश उनके साथ चला गया। यश और यश खेमानी के अलावा कार में तुषार पंजवानी, तुषार पाहुजा और चिराग पंजवानी मिले। सभी मिलकर यश को एक कैफे के पास ले गए और जमकर उससे मारपीट की। इससे वह बेहोश हो गया। फिर चारों मिलकर उसे मेकाहारा अस्पताल ले गए। इसके बाद सुबह करीब 7 बजे उसे वीआईपी रोड के सगुन फार्म ले गए।
CG Crime: वहां कमरा नंबर 7 में उसे रखा गया। उसे बंधक बनाकर रखे रहे। इस दौरान उसे शराब भी पिलाते रहे। मारपीट से उसे चोटें आई थी। दर्द से वह परेशान था। दो दिन बाद आरोपियों ने उसे घर छोड़ दिया। घरवाले उसकी हालत देखकर एम्स अस्पताल ले गए। इसकी सूचना मिलने पर राजेंद्र नगर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है।