CG Crime News: रायपुर शहर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को मछली पालन विभाग संयुक्त संचालक देव कुमार सिंह को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
CG Crime News: छत्तीसग्रह के रायपुर शहर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बुधवार को मछली पालन विभाग संयुक्त संचालक देव कुमार सिंह को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नई राजधानी स्थित इंद्रावती भवन स्थित संयुक्त संचालक मछली पालन विभाग के दफ्तर में की गई।
CG Crime News: आरोपी अधिकारी ने जांजगीर-चांपा में पदस्थ अपने ही विभाग के उप अभियंता से विभागीय कार्य की स्वीकृति के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत उप अभियंता ने एसीबी में कर दी। सौदा तय होने के बाद रिश्वत की पहली किस्त 1 लाख रुपए लेते हुए एसीबी ने पकड़ा।
साथ ही तलाशी में रिश्वत की रकम बरामद की गई। आरोपी देव कुमार सिंह को धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण की जांच की जा रही है।