रायपुर

CG Film: इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में भाई-बहन बने हीरो-हीरोइन, ऑनस्क्रीन रोमांस करते आएंगे नजर

CG Film: सोशल मीडिया में करण और किरण के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने कई हिट एल्बम देकर पहले ही सुर्खियां हासिल कर ली है। देखने वाली बात होगी कि बड़े पर्दे पर इन्हें कितनी सफलता मिल पाती है।

2 min read

CG Film: आज हम एक ऐसी भाई-बहन की जोड़ी पर चर्चा करेंगे जो 150 एल्बम के बाद अब फिल्मों में पदार्पण करने जा रहे हैं। जी हां… छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री ( Chhattisgarhi film industry) के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। फिल्म का नाम है- मया बिना रहे नई जाय। सोशल मीडिया में करण और किरण के नाम से मशहूर इस जोड़ी ने कई हिट एल्बम देकर पहले ही सुर्खियां हासिल कर ली है। देखने वाली बात होगी कि बड़े पर्दे पर इन्हें कितनी सफलता मिल पाती है।

CG Film: हम दोनों की बॉन्डिग बढिय़ा है

CG Film: करण-किरण ने पत्रिका से बातचीत में बताया, हम दोनों की बॉन्डिग बहुत अच्छी है। अब तक हमने एल्बम में ही काम किया था लेकिन पहली बार दीपक कुर्रे के निर्देशन में हम बड़े पर्दे पर आ रहे हैं। हमारे लिए फिल्म में काम करना बहुत ज्यादा चुनौतीपूर्ण इसलिए नहीं रहा क्योंकि एल्बम करते रहे हैं। लोगों को हमारा काम पसंद आया और हम लगातार एल्बम करते रहे।

CG Movie: किरदार निभाया, इसलिए कोई दिक्कत नहीं

CG Movie: करण ने बताया, फिल्मी दुनिया में हर कोई किसी एक किरदार को निभा रहा होता है। उनमें किसी तरह की कोई फीलिंग नहीं होती। हमने एल्बम में जो किया उसी को बड़े कैनवास पर पर्दे पर किया। इसलिए हमें नहीं लगता कि कोई दिक्कत वाली बात होगी।

भाई के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस

मीनू मुमताज का फिल्मी सफर काफी अच्छा चल रहा था कि तभी उन्हें फिल्म 'हावड़ा ब्रिज' ऑफर हुई। साल 1958 में आई इस फिल्म ने पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में मीनू अपने सगे भाई महमूद के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आईं। बता दें कि मीनू की जोड़ी सबसे ज्यादा कॉमेडियन जॉनी वॉकर के साथ जमी थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया था।

Updated on:
19 Aug 2024 12:50 pm
Published on:
18 Aug 2024 11:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर