रायपुर

जोगी की प्रतिमा हटाने पर बढ़ा विवाद, भड़के अमित जोगी ने सरकार पर लगाए आरोप, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

CG News: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने रविवार को पत्रकारवार्ता लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने एक माह के अंदर जोगी की प्रतिमा फिर से स्थापित नहीं होने पर

2 min read
Jun 09, 2025
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ( Photo - patrika )

CG News: प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री दिवंगत अजीत जोगी की गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से प्रतिमा हटाने का विवाद गरमाता जा रहा है। इस मामले के दोषी आज तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने रविवार को पत्रकारवार्ता लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने एक माह के अंदर जोगी की प्रतिमा फिर से स्थापित नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

CG News: अजीत जोगी की प्रतिमा मुख्यमंत्री निवास में लगाने का आग्रह

साथ ही कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर अजीत जोगी की प्रतिमा मुख्यमंत्री निवास रायपुर लाएंगे और प्रतिमा अनावरण के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। अमित जोगी ने कहा, हमें कोई उम्मीद नहीं है कि पुलिस-प्रशासन दोषियों को पकड़ पाएगी। क्योंकि ये अपराधी निडर होकर खुल्ले घूम रहे हैं। पिछले हफ़्ते स्वास्थ्य मंत्री के साथ पेंड्रा गेस्ट हाउस में बैठकर ये अपराधी चाय पी रहे थे।

उन्होंने कहा, यदि प्रथम मुख्यमंत्री की प्रतिमा से कोई परेशानी थी, तो लोकतांत्रिक तरीके से विरोध किया जा सकता था। जबकि इसे चोरी छिपे उखाड़ा गया। जबकि यह प्रतिमा जोगी परिवार के आधिपत्य की निजी भूमि पर स्थापित हुई थी।

प्रतिमा पर पॉलिटिक्स मत कीजिए

अमित जोगी ने भाजपा से अपील की है कि वे प्रतिमा पॉलिटिक्स मत कीजिए। कुछ मुद्दे पॉलिटिक्स से नहीं एथिक्स से हल किए जाते हैं। अजीत जोगी हर छत्तीसगढ़वासी के अजीत थे और अजीज थे। चाहे कोई भी संगठन-संघ या दल हो, सभी जोगी का सम्मान करते थे।

Published on:
09 Jun 2025 01:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर