CG News: रायपुर में शराब घोटाले की सुनवाई 24 और कस्टम मिलिंग घोेटाले की सुनवाई 27 फरवरी को होगी। दोनों ही प्रकरणों की सुनवाई को ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने गुरुवार को आगे बढ़ा दिया।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में शराब घोटाले की सुनवाई 24 और कस्टम मिलिंग घोेटाले की सुनवाई 27 फरवरी को होगी। दोनों ही प्रकरणों की सुनवाई को ईओडब्ल्यू की विशेष न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने गुरुवार को आगे बढ़ा दिया। शराब घोटाले में रूटीन पेशी और कस्टम मिलिंग घोटाले में जेल भेजे गए मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी ने मुचलके पर रिहा करने का आवेदन लगाया था।
इसमें बताया गया था कि बिना अभियोजन स्वीकृति के गिरफ्तार किया गया है। किसी कार्रवाई के पूर्व अभियोजन स्वीकृति लेने की अनिवार्य औपचारिक प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है। इसे देखते हुए स्वयं के मुचलके पर रिहा करने का अनुरोध किया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि मनोज सोनी भारतीय प्रशासनिक सेवा के भारतीय दूरसंचार सेवा के शासकीय अधिकारी है। उसके विरुद्ध किसी कार्रवाई के पूर्व अभियोजन स्वीकृति लेने की अनिवार्य औपचारिक प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है।
इसे देखते हुए अभियोजन स्वीकृति मिलने तक स्वयं के मुचलके पर रिहा किए जाने का अनुरोध किया गया था। वहीं, अभियोजन पक्ष ने कस्टम मिलिंग की राशि कमीशन लेने की दलील पेश करते हुए बताया था कि कमीशन का हिस्सा मिलने के बाद ही प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाता था। इस प्रकरण में 2 मई 2024 को ईडी ने मनोज सोनी को ईओडब्लू ऑफ़सि से गिरफ्तार किया था।