रायपुर

CG News: होली का पर्व और जुमा साथ-साथ, मस्जिदों में बदला नमाज का समय

CG News: इस क्षेत्र में हिंदू भाई सबसे अधिक होली खेलते हैं, उसका ध्यान रखा है। शहर की सभी मस्जिदों में नमाज के लिए एक-एक घंटा समय आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

2 min read
Mar 11, 2025

CG News: होली पर्व और पवित्र रमजान माह का जुमा इस बार साथ-साथ पड़ रहा है। इस मौके पर शहर में आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मुस्लिम समाज और मस्जिद कमेटियों ने अहम फैसला लिया है। समाज प्रमुखों का कहना है कि सुबह से दोपहर तक लोग ज्यादा होली खेलते हैं, इसे देखते हुए जुमे की नमाज का समय शहर की सभी मस्जिदों में एक घंटा आगे बढ़ाया गया है।

CG News: जुमे की नमाज का समय तय

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हमेशा से सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल रही है। सभी लोग आपस में मिलकर अपना-अपना त्योहार मनाते हैं और एक-दूसरे के उत्सव में शामिल होते रहे हैं। रंग पर्व पर एक बार फिर ऐसा संयोग बन रहा है। जब 14 मार्च को रंगोत्सव की धूम शहर में सुबह से रहेगी।

वहीं इसी दिन मुस्लिम समाज रमजान माह के जुमे के दिन रोजा रखकर पांच वक्त की नमाज अदा करेंगे। शहर सीरतुन्नबी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नौमान अकरम हामिद ने बताया कि शहर की हलवाई लाइन जामा मस्जिद में जुमे के दिन दोपहर बाद 2.30 बजे जुमे की नमाज का समय तय किया है। चूंकि इस क्षेत्र में हिंदू भाई सबसे अधिक होली खेलते हैं, उसका ध्यान रखा है। शहर की सभी मस्जिदों में नमाज के लिए एक-एक घंटा समय आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

मुस्लिम हॉल बैजनाथपारा में दस रोजा तरावीह का आयोजन

CG News: रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम हॉल बैजनाथपारा में दस रोजा तरावीह का आयोजन किया गया। जहां खत्मे र्कुआन मुकम्मल हुआ। तरावीह हाफिज शफीउल हसन साहब यूपी ने पढ़ाई। हाफिज मो. शरीफ और मौलाना शमसुद्दीन, मौलाना अली इमाम ने मुकब्बिर का काम अंजाम दिया। इस अवसर पर मौलाना एहतेशाम अली फारुकी साहब ने रमजान शरीफ की अहमियत की जानकारी दी।

उन्होंने र्कुआन व इस्लाम की अहमियत पर प्रकाश डाला। आए हुए मेहमानों का इकबाल शरीफ, डॉ. मुजाहिद अली फारुकी ने इस्तकबाल किया। डॉ. रहमान ने बताया कि तरावीह का समय रात्रि साढ़े नौ बजे रखा गया है कि कारोबारी आसानी से शामिल हो सकें। इस अवसर पर मौलाना मंसूर आलम अशरफी, पूर्व महापौर एजाज ढेबर, बदरूद्दीन खोखर, एसए. रहमान, हसरत खान, एहफाज कुरैशी शोएब समेत अन्य लोग शामिल थे।

Published on:
11 Mar 2025 10:35 am
Also Read
View All

अगली खबर