रायपुर

CG News: इमारती लकड़ी, बांस-बल्ली और जलाऊ लकड़ियों की होगी इलेक्ट्रॉनिक नीलामी

CG News: रायपुर में वनोपज अंतर्विभागीय समिति की बैठक मंत्रालय में गुरुवार को हुई। बैठक वन मंत्री केदार कश्यप ने ली। ई-ऑक्शन प्रणाली लागू होने से इमारती लकड़ी, बांस, बल्ली एवं जलाऊ लकड़ी की ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से संबंधित डिपो के नीलामी

less than 1 minute read
Nov 22, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में वनोपज अंतर्विभागीय समिति की बैठक मंत्रालय में गुरुवार को हुई। बैठक वन मंत्री केदार कश्यप ने ली। बैठक में इमारती लकड़ी, बांस, बल्ली एवं जलाऊ की खुली नीलामी के बजाए अब इलेक्ट्रॉनिक नीलामी के माध्यम से नीलामी करने के प्रस्ताव को समिति ने स्वीकृति प्रदान की।

CG News: मंत्री कश्यप ने की बैठक

CG News: ई-ऑक्शन प्रणाली लागू होने से इमारती लकड़ी, बांस, बल्ली एवं जलाऊ लकड़ी की ई-नीलामी पोर्टल के माध्यम से संबंधित डिपो के नीलामी दिनांक पर कहीं से भी क्रय किया जाना संभव होगा। जबकि, पूर्व में नीलामी में माग लेने के लिए नीलामी स्थल में ही उपस्थित होना पड़ता था। अब क्रेता अपनी सुविधा अनुसार स्थल से ही नीलामी में भाग लेकर इमारती लकड़ी, बांस, बल्ली आदि का क्रय कर सकते हैं।

साथ ही विभाग के राजस्व में कम से कम 15 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना जताई है। बैठक में मंत्री कश्यप ने न्यूनतम समर्थन मूल्य दर पर संग्रहित किए जा रहे 67 लघु वनोपज के अतिरिक्त और भी प्रजातियों के लघु वनोपजों को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने एवं लघु वनोपज का बाजार मूल्य का आंकलन करते हुए आवश्यकतानुसार समर्थन मूल्य में वृद्धि कर, विक्रय करने के लिए भी निर्देशित किया।

इलेक्ट्रॉनिक नीलामी

इसके अलावा दंतेवाड़ा जिले में लघु वनोपज भंडारण के लिए निर्मित कोल्ड स्टोरेज का उन्नयन एवं नवीनीकरण के लिए जिला कलेक्टर एवं अन्य औद्योगिक संस्थाओं से अनुमोदन प्राप्त करने को कहा। बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छ.ग. प्रबंध संचालक छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ, सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (उत्पादन) छ.ग. एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Published on:
22 Nov 2024 11:26 am
Also Read
View All

अगली खबर