
Online Fraud
Online Fraud: शेयर बाजार में पैसा लगाकर अमीर बनने के चक्कर में कई लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर ठग भी इसका फायदा उठा रहे हैं और फर्जी शेयर ट्रेडिंग से भारी मुनाफा का सब्जबाग दिखाकर लोगों को ऑनलाइन ठग रहे हैं। राजेंद्र नगर इलाके में एक कारोबारी भी साइबर ठगों के झांसे में आ गया और करीब ढाई करोड़ की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक लाविस्टा निवासी कारोबारी अभिषेक को करीब दो माह पहले अज्ञात व्यक्ति ने शेयर बाजार में निवेश करने पर भारी मुनाफा दिलाने का दावा किया। इसके बाद उन्हें एक वाट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में अलग-अलग कंपनियों में पैसा निवेश करने के बारे में मैसेज आने लगे। इसके बाद अभिषेक ने भी उनके बताए तरीके से पैसा लगाना शुरू किया। दो माह के भीतर कारोबारी ने अलग-अलग बैंक खातों में ढाई करोड़ रुपए जमा कराए।
इस दौरान अभिषेक को लगातार बताया जाता था कि निवेश से लगातार उन्हें मुनाफा हो रहा है। मुनाफे की राशि वर्चुअल बैंक खाते में शो की जाती थी। निवेश के बाद जब अभिषेक ने पूरी राशि निकालने की कोशिश की, तो उनसे टैक्स के नाम पर राशि मांगने लगे। इससे उन्हें ऑनलाइन ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने इसकी शिकायत राजेंद्र नगर थाने में की। पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
कई बैंक खातों में गई रकम
इस पैटर्न से कई बार साइबर ठगी हो चुकी है। साइबर ठगों ने 20 से अधिक बैंक खातों में पूरे ढाई करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। बताया जाता है कि सभी बैंक खाते अलग-अलग शहरों में हैं। एफआईआर के बाद पूरे मामले की जांच के लिए साइबर रेंज थाना भेजा गया है। अब आगे की जांच साइबर रेंज थाना वाले करेंगे।
Updated on:
14 Nov 2024 09:21 am
Published on:
14 Nov 2024 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
