
CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मोबाइल में फोनपे इस्तेमाल करने वालों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मोबाइल चोर अब मोबाइल में एक्टिव फोनपे के जरिए बैंक खाते से रकम पार कर रहे हैं। गोलबाजार इलाके में एक कारोबारी के साथ ऐसी घटना हुई है।
CG Fraud News: शास्त्री मार्केट में किसी ने उनका मोबाइल चुरा लिया। इसके बाद उस मोबाइल में एक्टिव फोनपे को रिसेट कर लिया। फिर उसके जरिए उनके बैंक खाते से 6 लाख से अधिक पार कर लिया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
CG Fraud News: पुलिस के मुताबिक कारोबारी हरभजन सिंह 27 अक्टूबर को सब्जी खरीदने शास्त्री बाजार गए थे। इस दौरान किसी ने उनका मोबाइल चुरा लिया। इसकी शिकायत पर गोलाबाजार पुलिस ने अपराध दर्ज किया। 28 अक्टूबर को कारोबारी ने नया सिम अलाट करवा लिया।
इसके अगले दिन 29 अक्टूबर को उनके बैंक खाते से 99 हजार रुपए का आहरण हो गया। फिर अगले दिन उतनी ही रकम और निकल गई। इस तरह 3 नवंबर तक उनके बैंक खाते से कुल 6 लाख 90 हजार रुपए का आहरण हुआ।
उनके बैंक खाते से फोनपे के जरिए रकम निकलने का मैसेज आ रहा था, लेकिन कारोबारी उसे देख नहीं पाए। 3 नवंबर को मोबाइल में आए मैसेज पर उनका ध्यान गया। इसके बाद उन्होंने बैंक जाकर अपना खाता ब्लॉक कराया। फिर इसकी शिकायत की गई। गोलाबाजार पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इसी तरह की दो घटनाएं हो चुकी है।
Updated on:
07 Nov 2024 10:43 am
Published on:
07 Nov 2024 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
