CG News: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के (एमएमयू) ने नागरिकों के लिए एक नया मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है।
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) ने नागरिकों के लिए एक नया मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है। इस एप्लीकेशन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को नागरिकों तक आसानी से पहुंचाना और उन्हें अधिक सुलभ बनाना है।
इस एप्लीकेशन के माध्यम से नागरिक अब अपने स्मार्टफोन से एमएमयू के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। वे आसानी से अपना अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। एमएमयू की ऑनलाइन लोकेशन का पता कर सकते हैं, अपनी खून जांच की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं और जरूरत पड़ी तो परिवार के अन्य सदस्य को भी इससे जोड़ सकते हैं। नागरिकों को इस एप्लीकेशन का लाभ उठाने के लिए दिए गए क्यूआर कोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन कर इसे डाउनलोड करना होगा।