11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन चाकू न बेचें, नशे के पार्सल ले जाने पर होगी सख्त कार्रवाई, SSP ने ई-कॉमर्स कंपनियों के अधिकारियों की लगाई क्लास

CG News: ई-कॉमर्स कंपनियों को ई-मेल के माध्यम से चाकू, धारदार हथियार, पिस्टल जैसे दिखने वाले हथियारों तथा नशे से संबंधित सामग्रियों को प्रतिबंधित करने कहा गया है।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: शहर में ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनियों के अधिकारियों की पुलिस ने बैठक ली। इसमें उन्हें चेतावनी दी गई है कि ऑनलाइन चाकू और मादक पदार्थ नहीं बेचना है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने सिविल लाइन स्थित सी-4 में ऑनलाइन फूड सप्लाई करने वाली कंपनी स्वीगी, जोमेटो, क्लाउड किचन आदि के स्थानीय संचालक, मैनेजर, आउटलेट प्रभारी और डिस्ट्रीब्यूटर्स के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स फ्लिपकार्ट, अमेजन, ई-कार्ट, ब्लिंकिट आदि के अधिकारियों की बैठक ली।

CG News: ग्राहकों को चाकू सप्लाई नहीं करना

इस दौरान उन्हें चेतावनी दी गई कि ग्राहकों को चाकू सप्लाई नहीं करना है। चाकू के अलावा नशे से संबंधित सामग्री व अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की सप्लाई न की जाए। ऐसे संदिग्ध सामान को कोड के अनुसार अपने पास रखने और पुलिस की उपस्थिति में खोलने के लिए कहा है। जिन ग्राहकों को चाकू डिलीवर किया जा चुका है, उसकी जानकारी पुलिस को देने कहा गया।

यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: इसके अलावा ई-कॉमर्स कंपनियों को ई-मेल के माध्यम से चाकू, धारदार हथियार, पिस्टल जैसे दिखने वाले हथियारों तथा नशे से संबंधित सामग्रियों को प्रतिबंधित करने कहा गया है। (chhattisgarh news) इसके अलावा रात 1 बजे तक सभी आउटलेट बंद करने कहा गया है। कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने कहा गया।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

ऑनलाइन शॉपिंग से लोग हो रहें ठगी का शिकार

छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में ऑनलाइन खरीदारी जितनी सुविधाजनक है, उतनी दुविधा भी सामने आ रही है। कई ग्राहक तो खराब सामान वापस करते समय ऑनलाइन ठगी के शिकार भी हो चुके हैं। इसके पीछे साइबर ठगों का हाथ है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

जरूरत की खबर… ऑनलाइन शॉपिंग करते हुए रहें सावधान

सोशल मीडिया साइट्स पर बढ़ रहे क्राइम को लेकर हमें सतर्कता बरतनी चाहिए। क्या पता अगला शिकार आप स्वयं हो जाए। बता दें कि ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए ठगी के मामले बढ़ गए है। यहां पढ़ें पूरी खबर…