
Rajnandgaon Crime: लोकसभा निर्वाचन जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस द्वारा लगातार आपराधियों व संदिग्धों की धर पकड़ के अलावा हथियार व अन्य सामान की जब्ती की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट के माध्यम से मंगाए गए चाकू के बारे में जानकारी एकत्रित कर कुल 13 नग चाकू और 3 नग लाइटन गन जब्त किए।
पुलिस ने ग्राहकों को खुद से चाकूओं को जमा कराने के निर्देश दिए हैं। ग्राहकों का कहना है कि चाकू घरेलू उपयोग के लिए मंगाए गए थे। ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर मिलने वाले चाकू आकर्षक डिजाइन एवं रंग के होते हैं। जो सस्ते दामों पर बेचे जा रहे हैं। साथ ही ये चाकू पोर्टेबल, फोल्डेबल होते हैं, जिन्हें कैरी करना आसान होता है। जिससे प्रभावित होकर व्यक्ति ऑनलाइन माध्यम से वस्तुएं मंगाते हैं। सायबर सेल की टीम द्वारा विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग साइट से मंगाए गए चाकू के संबंध में जानकारी एकत्रित कर चाकू जब्त किया है। दुरुपयोग किए जाने की संभावना के चलते आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने चाकू जब्त करने की कार्रवाई की गई है।
नवरात्र के पहले दिन डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर परिसर के सामने छिरपानी के पास चाकू लेकर घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कब्जे से चाकू बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी शिव चन्द्रवंशी पिता रविन्द्र चन्द्रवंशी उम्र 18 साल निवासी रजा नगर डोंगरगढ़ मंगलवार को परिसर में चाकू लेकर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर चाकू के साथ रंगे हाथ पकड़कर उसके विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Published on:
10 Apr 2024 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
