रायपुर

CG Open School Exam: ओपन स्कूल की पहली परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका

CG Open School Exam: रायपुर में शिक्षा की मुख्य धारा से विमुख छात्र-छात्राओं के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अब 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मुख्य/अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित की जा रही है।

2 min read
Dec 03, 2024

CG Open School Exam: छत्तीसगढ़ के रायपुर में शिक्षा की मुख्य धारा से विमुख छात्र-छात्राओं को मुख्य धारा से जोडऩे के लिए शुरू किए गए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने अब 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (हायर सेकंडरी) की मुख्य/अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित की जा रही है।

CG Open School Exam: 15 जनवरी तक आवेदन करने का मौका

CG Open School Exam: पहली परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी। तीन अवसर पर सामान्य क्रेडिट, आरटीडी और अवसर के परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। मार्च-अप्रैल 2025 में होने वाली पहली परीक्षा के लिए इसके लिए 2 दिसंबर से आवेदन मंगाए गए है। सामान्य शुल्क के साथ 15 जनवरी तक आवेदन करने का मौका है। वहीं, 1 से 5 जुलाई तक विलंब शुल्क 500 रुपए अतिरिक्त देकर आवेदन किया जा सकेगा।

आवेदन ऑनलाइन पद्धति और अध्ययन केंद्रों के माध्यम से भरे जाएंगे। इस वर्ष सभी श्रेणी के शुल्क में ओपन स्कूल ने 25 फीसदी वृद्धि की है। ओपन स्कूल की फीस में वृद्धि 2008 के बाद की गई है।

शैक्षणिक योग्यता नहीं, 14 वर्ष उम्र होना अनिवार्य

ओपन स्कूल में 10वीं की परीक्षा में बैठने के लिए किसी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है। छात्र-छात्राओं की उम्र 14 वर्ष पूरी होनी चाहिए। क्रेडिट योजना में दूसरे बोर्ड में फेल 10वीं और 12वीं के छात्रों को दो उत्तीर्ण विषय के अंकों का क्रेडिट का लाभ दिया जाता है।

आरटीडी के तहत छात्र 10वीं की परीक्षा होने के एक साल बाद छात्र 12वीं की परीक्षा में बैठ सकता है। लगातार परीक्षा देने के इच्छुक छात्रों को 10वीं पास होने के बाद अगले साल 4 विषयों में बैठने का मौका मिलेगा। फिर एक विषय की 12वीं की परीक्षा एक साल बाद देने का मौका रहेगा। वहीं, अपने परिणाम से असंतुष्ट या श्रेणी सुधार के लिए छात्र साल में किसी भी परीक्षा उसे दोबारा बैठने का मौका मिलता है।

प्रदेशभर में 413 अध्ययन केंद्र, निशुल्क सामग्री

ओपन स्कूल में अध्ययन व परीक्षा हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम से होती है। इसमें प्रवेश लेने वाले छात्रों को निशुल्क अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है। प्रदेशभर में जिला/तहसील/ब्लॉक स्तर पर कुल 413 अध्ययन केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक प्रवेशित छात्रों के लिए प्रत्येक चरण में 10 दिनों का संपर्क कक्षाओं का आयोजन प्रत्येक अध्ययन केंद्र में किया जाता है।

दिव्यांग को शुल्क में 50 फीसदी छूट

ओपन स्कूल के लिए फार्म भरने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिक, ट्रांसजेंडर्स को पंजीयन शुल्क में 25 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। वहीं, दिव्यांग परीक्षार्थियों को पंजीयन शुल्क में 50 प्रतिशत छूट प्रदान की जाती है। ओपन स्कूल को माशिमं, राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, भारतीय विवि संघ व मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल व अन्य बोर्ड से मान्यता व समकक्षता प्राप्त है।

Updated on:
03 Dec 2024 12:30 pm
Published on:
03 Dec 2024 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर