रायपुर

CG Politics: CM का न कोई कलेक्टर सुनने वाला है न कोई SP, आखिर कौन चला रहा सरकार? PCC चीफ का बड़ा बयान…

CG Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने साय सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एसपी-कलेक्टर के साथ बैठक करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। सीएम का न कोई कलेक्टर सुनने वाला है न कोई एसपी।

2 min read
Sep 20, 2024

CG Politics: प्रदेश कांग्रेस ने साय सरकार पर फिर से हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कवर्धा जल रहा है लगातार वहां पर हत्याएं हो रही है। कहीं फांसी लगाई जा रही हैं तो कहीं किसी के घर जलाए जा रहे हैं। पुलिस अभिरक्षा में मौत हो रही है। कवर्धा पूरी तरह से मणिपुर बन गया है। इसीलिए हमें वहां जाने की आवश्यकता पड़ी। वहां जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे।

CG Politics: अपराध पर कंट्रोल करिए: बैज

मुख्यमंत्री जनदर्शन को लेकर बैज ने कहा कि एसपी-कलेक्टर के साथ बैठक करने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। इधर, एसपी और कलेक्टर की बैठकें हो रही थी उधर घर जल रहा था। CG Politics सीएम को भी स्वीकार करना पड़ रहा है, अपराध पर कंट्रोल करिए, नशे पर लगाम लगाइए। यही चीज शुरू से बोलते आ रहे हैं, कलेक्टर और एसीपी को सीएम ने निर्देशित किया। लेकिन सीएम का न कोई कलेक्टर सुनने वाला है न कोई एसपी।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सरकार पर उठाए सवाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सवाल किया कि आखिर सरकार कौन चला रहा है? सरकार दिल्ली से चल रही या नागपुर से, सरकार बेलगाम हो गयी है। डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर गयी है। सरकार पूरी तरह से फैल हो गयी है। आगे जो भी होगी उसके रणनीति तैयार करेंगे।

सरकार से उम्मीद नहीं: बैज

वहीं नक्सली पीड़ितों को दिल्ली ले जाने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कि सरकार आखिर क्या चाहती है क्या नक्सली बात खत्म हो चुका है? क्या बस्तर शांति की ओर लौट चुका है? CG Politics यह हत्याएं नहीं हो रही है क्या मौतें नहीं हो रही है? आखिर आज राष्ट्रपति से मिलवा कर क्या साबित करना चाहते हैं? क्या राष्ट्रपति बस्तर नहीं जा सकतीं? यह सब झूठी वाहवाही लूटने का प्रोपोगंडा है, बस्तर के एक-एक नागरिकों की शांति और सुरक्षा का बहाल होना चाहिए, यह सरकार में उम्मीद नहीं है।

हमारे नेता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग: बैज

राहुल गांधी पर धमकी भरी बयान बाजी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार के मंत्री और उनके विधायक हमारे नेता के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं यह निंदनीय है। हम नई रणनीति के साथ उसका विरोध करेंगे। CG Politics बीजेपी के नेता उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर डर चुके हैं। इसके लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है। क्या बीजेपी ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्यवाही करेगी।

आखिर सरकार कौन चला रहा?

CG Politics: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सवाल किया कि आखिर सरकार कौन चला रहा है? सरकार दिल्ली से चल रही या नागपुर से, सरकार बेलगाम हो गई है। डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर गई है, सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। आगे जो भी होगी उसके रणनीति तैयार करेंगे।

Updated on:
20 Sept 2024 06:52 pm
Published on:
20 Sept 2024 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर