रायपुर

CG Road Accident: दर्दनाक हादसा! पिकअप वाहन ने पिता को रौंदा, मौत देखकर चीख उठी घायल बेटी

Raipur Road Accident: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले से दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां पिकअप वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्री को टक्कर मार दी।

2 min read
Oct 06, 2024

CG Road Accident: धनसीर रोड में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 40 साल के सेतकुमार यादव की मौके पर मौत हो गई। उनकी 8 साल की बेटी रुक्मणी भी उनके साथ थी, जो बुरी तरह घायल थी। पिता की तड़पता देखकर वह अपना दर्द भूल बैठी और चीख उठी। यह दर्दनाक दुर्घटना दोपहर 2.45 बजे राइस मिल के पास हुई, जहां पिकअप और बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप सीजी/11/बीएल/4105 और बाइक नंबर सीजी/22/आर/8326 के बीच टक्कर हुई। सेतकुमार सराईपाली गांव के रहने वाले थे। हादसे के समय अपनी बेटी के साथ थे। हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई, जबकि रुक्मणी दूर छिटककर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस ने पिकअप जब्त कर ली है। ड्राइवर फरार बताया जा रहा है। बिलाईगढ़ थाने के एसआई प्रकाश रजक ने बताया, पंचनामा और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले में धारा 279, 337 और 304 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. एक बाइक पर सवार 4 युवकों को महतारी एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, 1 की मौत

दो बाइक पर सवार होकर आ रहे 2-2 युवक, रास्ते में एक बाइक बिगड़ गई तो उसे परिचित के घर खड़ी कर एक ही बाइक में हो गए थे सवार, 2 लोगों को किया गया रेफर…यहां पढ़े पूरी खबर…

    2. मौत का LIVE VIDEO, अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई एक्टिवा, 5 फीट उछलकर नीचे गिरा युवक

    दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। यहां एक तेज रफ्तार स्कूटी पर सवार तीन लोग डिवाइडर के बीचों बीच टकरा गए। इसमें एक युवक हवा में उछलकर रोड में जा गिरा और गिरते ही उसके ऊपर से एक कार गुजर गई। यहां पढ़े पूरी खबर…

    Updated on:
    06 Oct 2024 12:49 pm
    Published on:
    06 Oct 2024 12:48 pm
    Also Read
    View All

    अगली खबर