CG Train Cancelled: नागपुर रेल मंडल के सालेकसा-दरेकसा के बीच में अप-डाउन रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जा रहा है।
CG Train Cancelled: रेलवे से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां नागपुर रेल मंडल के सालेकसा-दरेकसा के बीच में अप-डाउन रेलवे लेवल क्रॉसिंग (CG Train Cancelled) पर गर्डर लॉन्चिंग का काम किया जा रहा है। इसके कारण 07 जून और 12 जून को पावर ब्लॉक लिया गया है। इससे 10 गाडि़यों को रद्द कर दिया गया है।
हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 02 बच्चों की तबीयत खराब होने पर प्राथमिक उपचार की सहायता दी गई। ट्रेन के जनरल डिब्बे में 02 बच्चे के बेहोश होने की सूचना कमर्शियल कंट्रोल ने मुख्य स्टेशन प्रबंधक भाटापारा अजय कुमार को सूचना दी। इस पर मुख्य स्टेशन प्रबंधक भाटापारा ने प्लेटफार्म नम्बर 03 पर दोपहर 1:45 बजे बच्चों को सहायता दिलाई। बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले दोनों बच्चे परिजनों के साथ जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे थे। गर्मी के कारण दोनों बच्चे बेहोश हो गए थे, जिन्हें स्टेशन मास्टर की मदद से जिला अस्पताल भाटापारा ले जाया गया।