Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय के 27 उप सचिव से लेकर अनुभाग अधिकारियों का तबादला किया है। 6 साल से अधिक समय से अधीक्षण शाखा में एसओ, अवर सचिव रहे एनएस मरावी अब लोक निर्माण विभाग में उप सचिव होंगे।
CG Transfer News: सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय के 27 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें उप सचिव से लेकर अनुभाग अधिकारी तक शामिल हैं। वहीं, 6 साल से अधिक समय से अधीक्षण शाखा में एसओ, अवर सचिव रहे एनएस मरावी अब लोक निर्माण विभाग में उप सचिव बनाया गया है। इसका भी आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश की पहली सूची में हेमिन बाघे उप सचिव गृह विभाग से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नरसिंह प्रसाद मरावी उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग से लोककर्म विभाग, केके भू-आर्य उप सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से सहकारिता विभाग, रामाधीन उइके अवर सचिव गृह विभाग से सामान्य प्रशासन विभाग, शांतिप्रभा मिंज अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, त्रिलोचन पवार अवर सचिव, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मनोज कुमार जयसवार अवर सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से सामान्य प्रशासन विभाग, सोनचंद साहू अवर सचिव वाणिज्यिक कर विभाग से चिकित्सा शिक्षा विभाग, मोहरसाय कुजूर अवर सचिव वाणिज्यिक कर विभाग से पंचायत एवं ग्रामीण विकास भेजा गया है। इसके अलावा दो सूची भी 17 अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
देखें सूची