रायपुर

CG Vyapam: पूरी कर लें तैयारी, होली के बाद होगी मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा, प्रवेश पत्र जारी

CG Vyapam: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए व्यापमं ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है...

less than 1 minute read
Mar 13, 2025
प्रतिकात्मक फोटो पत्रिका

CG Vyapam: होली के बाद छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा लेगी। वहीं परीक्षा को लेकर आज से प्रवेश पत्र जारी हो गया है। ऐसे में तैयारी पूरी नहीं हुई है तो फटाफट तैयारी पूरी कर लेें। होली के एक सप्ताह के बाद यानी 23 मार्च को मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा होगी।

CG Vyapam: आज से प्रवेश पत्र जारी

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारासंचालनालय मछली पालन विभाग के अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक भर्ती परीक्षा (FF124) का आयोजन 23 मार्च को किया जाएगा। अभ्यर्थी 13 मार्च 2025 से छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

दी गई एसएमएस की सुविधा

इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त एसएमएस के यूआरएल को क्लिक कर सीधे अपने मोबाईल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर प्रिंट आउट ले सकते है। प्रवेश पत्र के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केंद्र में मूल फोटो पहचान पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 एवं मो. नं. +91-82698-01982 पर संपर्क किया जा सकता है।

Published on:
13 Mar 2025 12:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर