CG Water Crisis: रायपुर शहर में अमृत मिशन योजना में साढ़े 4 करोड़ फूंकने के बावजूद शहर के लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है।
CG Water Crisis: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में अमृत मिशन योजना में साढ़े 4 करोड़ फूंकने के बावजूद शहर के लोगों को पीने के पानी के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। नगर निगम, स्मार्ट सिटी कंपनी और अमृत मिशन योजना के जिमेदार मिलकर भी जलापूर्ति व्यवस्था नहीं सुधार पाए हैं। डंगनिया टंकी जैसी ही स्थिति शंकरनगर क्षेत्र की पानी टंकी में भी निर्मित हुई है।
CG Water Crisis: पुरानी और नई पाइप लाइन को लेकर शहर के कई क्षेत्रों के आखिरी छोर के घरों में पतली धार पानी आने की समस्या बनी हुई है। वहीं आधी-अधूरी टंकियां भरने तो कभी पेयजल आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्या का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है। क्योंकि, पानी टंकियां 6 से 7 मीटर तक नहीं भरी जा रही हैं।
कहां सातों दिन 24 घंटे शहर के लोगों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने और टैंकर मुक्त के दावे किए जाते रहे हैं, परंतु पाइप लाइनों में लीकेज और टेस्टिंग का लोचा आज भी बना हुआ है। नतीजा 5 से 10 मिनट भी प्रेशर से नलों में पानी नहीं आता है। खासतौर पर अंतिम छोर में। शहर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए 43 टंकियों से जलापूर्ति का सिस्टम बनाया गया, लेकिन मरमत और मॉनिटरिंग के अभाव में आए दिन शहर के किसी न किसी हिस्से में पीने के पानी के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
कुछ महीना पहले ही शंकर नगर में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने बैठक ली तो पता चला कि निगम के जिमेदार एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ने में ही लगे रहे। इसी तरह डंगनिया पानी टंकी से अमृत मिशन योजना की पाइप लाइन को लेकर सुंदरनगर क्षेत्र के पार्षद मृत्युंजय दुबे को आसपास क्षेत्र के लोगों के साथ धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। तब निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने कम प्रेशर की समस्या को दुरुस्त कराने का भरोसा देकर मामले को शांत कराया था।
नगर निगम की अमृत मिशन योजना से कराए गए कामों की खामियां अभी सुधरी नहीं है। केवल दस्तावेजों में ही टेस्टिंग पूरी होने और पुरानी लाइनों को डिस्कनेक्ट किया गया है। ऐसी 22 बड़ी पानी टंकियों में योजना के तहत काम कराया गया है। इसके बावजूद भी शहर के लोग परेशान हैं। लगातार ऐसी शिकायतों को देखते हुए सोमवार को फिर होने वाली निगम की सामान्य सभा में जमकर हो हल्ला होने के आसार है। क्योंकि भाजपा पार्षदों ने इस मुद्दे पर सवाल लगाए हैं। इसके साथ ही नरैहा तालाब के गार्डन में टॉय ट्रेन, खहारडीह में नई पानी टंकी समेत 8 एजेंडों पर चर्चा होगी।