रायपुर

CG Weather Update: राजधानी में लगातार हो रही बारिश, आज भी आसार

CG Weather Update: रायपुर में पिछले 24 घंटे में 25 मिमी पानी गिरा है। बीती रात व शनिवार की सुबह बारिश हुई। शाम को भी हल्का पानी गिरा।

less than 1 minute read
Jun 29, 2025
CG Weather Update: राजधानी में लगातार हो रही बारिश, आज भी आसार(photo-patrika)

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले 24 घंटे में 25 मिमी पानी गिरा है। बीती रात व शनिवार की सुबह बारिश हुई। शाम को भी हल्का पानी गिरा। बारिश के कारण अधिकतम तापमान 30 डिग्री पर रहा। यह सामान्य से 3.3 डिग्री कम है। रात का तापमान भी 23.3 डिग्री पर आ गया है। 30 जून से प्रदेश में फिर से वर्षा में तेजी आएगी। वहीं 29 जून को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

CG Weather Update: आगामी दिनों में तेज बारिश की उम्मीद

पिछले 24 घंटे में बलौदा व सोनाखान में भारी बारिश हुई। बलौदा में 9 व सोनाखान में 8 सेमी पानी बरस गया। तिल्दा में 5, माना, धरसींवा, बोरई, खरोरा, खैरागढ़ में 4, धमधा, जनकपुर, भरतपुर, अहिवारा, मैनपुर, लाभांडी, मनेंद्रगढ़, बेरला व बरपाली में 3-3 सेमी पानी गिरा। कई स्थानों पर एक से दो सेमी बारिश हुई है।

प्रदेश में अब तक सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश हुई है। 128.9 मिमी पानी गिर चुका है जबकि 172.5 मिमी पानी गिरना था। रायपुर जिले में 104.8 मिमी पानी गिरा है, जो सामान्य से 29 फीसदी कम है। अब तक 147.6 मिमी पानी गिर जाना था। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर व कोरिया जिले में हुई है। सबसे कम पानी राजनांदगांव, सुकमा व धमतरी में गिरा है।

Also Read
View All

अगली खबर