अंबिकापुर। मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Policemen suspended) कर दिया गया है। यह कार्रवाई बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमन ने की। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, 2 प्रधान आरक्षक व 3 आरक्षक शामिल हैं। ये सभी राजपुर थाने में पदस्थ थे। एसपी ने सभी को सस्पेंड करते हुए लाइन अटैच कर दिया है। इससे पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा हुआ है।
बलरामपुर जिले के राजपुर पुलिस द्वारा थाने के सामने शुक्रवार को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। कार्रवाई (Policemen suspended) में एएसआई प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक कलेश पैंकरा, शिवलाल कुजूर, आरक्षक नरेश तिर्की, राकेश टोप्पो व अजय टोप्पो शामिल थे।
इसी बीच किसी ने एसपी से शिकायत की कि कार्रवाई के नाम पर उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। शिकायत के बाद एसपी वैभव बेंकर रमन ने पुष्टि के बाद कार्रवाई करते हुए एएसआई समेत सभी 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (Policemen suspended) कर दिया है।
एसपी ने राजपुर थाने में पदस्थ एएसआई प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक कलेश पैंकरा, शिवलाल कुजूर, आरक्षक नरेश तिर्की, राकेश टोप्पो व अजय टोप्पो को सस्पेंंड (Policemen suspended) करने के साथ ही उन्हें बलरामपुर लाइन हाजिर किया है।
एसपी का कहना है कि किसी भी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनैतिक कृत्य की शिकायत मिलने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ऐसे कार्यों में संलिप्त रहने वाले पुलिसकर्मियों को चेतावनी भी दी है। एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हडक़ंप मचा है।
Updated on:
14 Jun 2025 05:05 pm
Published on:
14 Jun 2025 04:43 pm