CG News: सूरजपुर। जिले के चांदनी बिहारपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महूली के पहाड़ पारा में स्थित प्राथमिक शाला तक पहुंचने के लिए बच्चों को हर दिन उफनती बेबदी और बघबुडवा नदियां पार करनी पड़ रही हैं। बारिश के चलते जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे बच्चों की जान जोखिम में पड़ रही है।
CG News: स्कूल में 31 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं, और हाल ही में सामने आए वीडियो में बच्चे नदी पार करते दिखे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मामूली बारिश में भी आवाजाही बंद हो जाती है, लेकिन अब तक जिला प्रशासन द्वारा पुल निर्माण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। स्थानीय लोगों ने फिर से मांग दोहराई है कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाए।