CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले की सुनवाई सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में 2 जून को होगी। सीबीआई ने अदालत को बताया कि जल्द ही अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद इसके दस्तावेज कोर्ट में पेश किए जाएंगे।
CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ में सीजीपीएससी घोटाले की सुनवाई सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में 2 जून को होगी। इस प्रकरण में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए आरोपी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन स्वीकृति के दस्तावेज कोर्ट में पेश नहीं किए गए थे।
सीबीआई ने अदालत को बताया कि जल्द ही अभियोजन स्वीकृति मिलने के बाद इसके दस्तावेज कोर्ट में पेश किए जाएंगे। इसे देखते हुए विशेष न्यायाधीश से सीबीआई ने अतिरिक्त समय मांगा, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख 2 जून तक दस्तावेज पेश करने का आदेश दिया।