7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: प्रधान डाकघर में सीबीआई का छापा, रिश्वत लेते हुए तीन गिरफ्तार, मचा हड़कंप

प्रधान डाकघर में सीबीआई ने छापा मार कर तीन डाक कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई इन सभी को अपने साथ लखनऊ ले गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
azamgarh news

azamgarh news

आजमगढ़ के प्रधान डाकघर में सीबीआई ने छापा मार कर तीन डाक कर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई इन सभी को अपने साथ लखनऊ ले गई है। इन तीनों पर एक डाक कर्मी से ज्वाइनिंग के लिए 25 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।


इसके बाद पीड़ित ने इस मामले की सूचना सीबीआई के अधिकारियों को दी। सीबीआई के अधिकारियों ने इन आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने का सीक्रेट प्लान बनाया।


बता दें कि इस मामले में शिकायतकर्ता नंदलाल द्वारा आरोप लगाया गया कि उसका चयन रसूलपुर नंदलाल शाखा भारतीय डाक आजमगढ़ में शाखा पोस्ट मास्टर ग्रामीण डाक सेवा के पद पर चयन हुआ। आरोपियों ने शिकायतकर्ता को पद पर कार्यभार ग्रहण करने की अनुमति देने के लिए रिश्वत की मांग की।

बातचीत के दौरान आरोपियों ने रिश्वत की रकम घटाकर 25000 से 10000 पर राजी हो गये। इसके बाद सीबीआई ने इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का सीक्रेट प्लान तैयार किया गया और इसी के तहत तीनों आरोपी जिसमें सब डिविजनल इंस्पेक्टर रमेश कुमार, ओवरसीयर हेड ब्रिकेश पांडेय इसके साथ ही पोस्टल असिस्टेंट हेड ऑफिस अच्छेलाल को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को लखनऊ के विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निरोधक सीबीआई कोर्ट नंबर 2 की अदालत में पेश किया जाएगा।