रायपुर

Chhath Puja: राजधानी में छठ महापर्व की धूम, महादेवघाट समेत 50 तालाबों में होगी पूजा, 27 अक्टूबर को होगी रंगारंग शाम

Chhath Puja: सूर्य उपासना के सबसे बड़े छठ महापर्व की महादेवघाट समेत तालाबों के घाट पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय पर्व शुरू होगा।

2 min read
Oct 23, 2025
छठ पूजा (फोटो सोर्स- iStock)

Chhath Puja: सूर्य उपासना के सबसे बड़े छठ महापर्व की महादेवघाट समेत तालाबों के घाट पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय पर्व शुरू होगा। छठव्रर्ती 27 अक्टूबर को शाम के पहर में राजधानी के महादेवघाट समेत 50 तालाबों में अस्त होते सूर्यदेव को पहला अर्घ्य देंगे। दूसरे दिन सुहागिनों के सिंदूर खेला के साथ समापन होगा।

छठ आयोजन समिति महादेवघाट की ओर से पर्व को विशेष स्वरूप देने की रूपरेखा तय की है। आयोजकों का मानना है कि छठ महापर्व स्वच्छता का सबसे बड़ा ब्रांड एबेसडर हैं। जिनसे साफ-सफाई की प्रेरणा मिलती है। इस पर्व में खानपान में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाता है। नए चूल्हे-चौके का इंतजाम करना पड़ता है। समिति के सदस्यों ने सर्वसमति से छठ पूजा को भव्यता एवं पारंपरिकता से मनाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें

Weather Update: मानसून की वापसी… अगले 4 दिन तक इस जिले में होगी बारिश, जानें कब से बढ़ेगी ठंड

इन राज्यों में रहती है धूम

छठ पर्व ही दुनिया का मात्र एक पर्व है जिसमें डूबते एवं उगते सूर्य की पूजा की जाती है। छठ पर्व को षष्ठी पूजा एवं सूर्य षष्ठी व्रत के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाने वाला हिन्दू पर्व है। सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से पूर्वी भारत के बिहार, झारखण्ड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है। छठ पूजा सूर्य और उनकी बहन छठी मइया को समर्पित है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम 27 की शाम से

समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रायपुर में छठ पूजा 50 से अधिक स्थानों- खारुन नदी के महादेव घाट, व्यास तालाब और अन्य तालाबों के किनारे तथा नवा रायपुर के झांस तालाब में होगी। 25 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ प्रारंभ होगी। खरना अक्टूबर 26 को होगा । संध्या अर्घ्य अक्टूबर 27 को होगा और उषा अर्घ्य अक्टूबर 28 को होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम 27 की शाम से रहेगी। इस अवसर पर कन्हैया सिंह, सन्तोष सिंह, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, सुनील सिंह, रवींद्र सिंह, मुक्तिनाथ पांडे, शशि सिंह, परमानंद सिंह उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

Gold-Silver Rate: दिवाली के बाद धड़ाम से गिरा सोने का भाव, चांदी भी 11000 रुपये तक सस्ती… जानें लेटेस्ट रेट

Published on:
23 Oct 2025 05:05 pm
Also Read
View All
CG News: छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने रचा आवास क्षेत्र में नया कीर्तिमान,एक वर्ष में 1022 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों का विक्रय

CG Tourism: नए साल पर घूमने के लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट, यहाँ बनेगी यादगार शुरुआत, देखें पूरी लिस्ट

कर्तव्य पथ पर दिखेगा जनजातीय वीर नायकों को समर्पित देश का पहला डिजिटल संग्रहालय, गणतंत्र दिवस के लिए छत्तीसगढ़ की झांकी का चयन

बड़ी नियुक्ति: छत्तीसगढ़ के IPS जितेंद्र शुक्ला बने NSG में ग्रुप कमांडर, गृह मंत्रालय ने तत्काल रिलीव करने भेजा पत्र

Road Accident: नवा रायपुर में दर्दनाक हादसा, जीजा-साले को बस ने रौंदा, परिजनों में पसरा मातम

अगली खबर