Raipur News: छत्तीसगढ़ की पुष्पा ने कहा कि एक समय था जब मेरे लिए स्कूटी चलाना भी संभव नहीं था, घर के कामकाज तक ही सीमित थी, लेकिन मुझे ड्रोन चलाने के लिए चयन किया गया। यकीनन मेरे के लिए एक बड़ा अवसर था...
CG News Update: मजबूत इरादे और भरपूर आत्मविश्वास से ग्रामीण महिलाओं के लखपति दीदी बनने का सपना साकार हो रहा है। आरंग के गांव गुल्लू की रहने वाली पुष्पा यादव का कहना है, एक समय था जब मेरे लिए स्कूटी चलाना भी संभव नहीं था। घर के कामकाज तक ही सीमित थी, लेकिन मेरा ड्रोन चलाने के लिए चयन किया गया। यकीनन मेरे लिए ये एक बड़ा अवसर था। मैं सोच नहीं पा रही थी कि ऐसा कोई काम कर पाउंगी, लेकिन प्रशिक्षण के बाद अब मैं ड्रोन चलाने के लिए तैयार हूं।
यादव कहती है, गांवों के खेतों में फसलों पर ड्रोन से कीटनाशक का छिड़काव कर रही हूं। अप्रैल में 20 दिनों का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद कार्य प्रारंभ कर दिया था। प्रति एकड़ कीटनाशक का छिड़काव करने पर उन्हें 300 रूपए मिलते हैं। डेढ़ महीने में ही 26 हजार कमा चुकी हूं। वे कहती हैं कि केंद्र सरकार की योजना एनआरएलएम बिहान की सदस्य हूं। साथ ही महिला किसान हूं। खेती-बाड़ी कर अपना जीवन यापन कर रही हूं।
बिहान योजना इफ्को के सहयोग से ड्रोन पायलेट के सफल प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण किसानों को सेवा प्रदाता के रूप में सेवाएं दे रही हूं। स्वयं की खेती, पशुपालन, नरेगा मैट, ड्रोन पायलेट का काम कर सालभर में 1.50 लाख से अधिक कमा रही हूं। यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए कारगर है। मेरी तरह कई गरीब महिलाओं के लखपति दीदी बनने का सपना साकार कर सकती है।