रायपुर

Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर सीएम साय ने दी बधाई

दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, रायपुर समेत छत्तीसगढ़ में मनाया गया जश्न

2 min read

Champions Trophy : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में शानदार जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। दुबई में 9 मार्च को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 4 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि-

मेरा भारत महान, दुबई में मार लिया मैदान, जय हो-जय हो हिंदुस्तान

चैंपियंस टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

ये जीत है 140 करोड़ देशवासियों के उम्मीद की, ये जीत है टीम इंडिया की।

शानदार, जबर्दस्त, जिंदाबाद!

भारत माता की जय

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि-

"सपने सच हुए, इंतजार खत्म"

आज हमारे खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि जब भारत ठान ले, तो इतिहास रचता है।

12 वर्षों के इंतजार के बाद ICC Champions Trophy 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारत की अदम्य इच्छाशक्ति, साहस और उत्कृष्टता का प्रमाण है। यह विजय हर भारतीय के जुनून, संकल्प और आत्मविश्वास का उत्सव है। सभी खिलाड़ियों को इस विजय पर बहुत शुभकामनाएं।

जय हिंद।

Champions Trophy : छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि-

हम हैं चैंपियन!

चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की विजय पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई.

हमारे हर खिलाड़ी को हम सबका सलाम.

आज आपने फिर से देश को गौरव के पल महसूस करने का मौका दिया है.

आप सब महान हैं. जय हो!

Also Read
View All

अगली खबर