Lok Sabha Election Update: बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से दिनेश प्रताप सिंह चुनाव मैदान में है....
Rae Bareli Lok Sabha Election news: रायबरेली लोकसभा सीट के लिए भूपेश बघेल को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी ने उन्हें सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से दिनेश प्रताप सिंह चुनाव मैदान में है। चुनाव आयोग ने नामांकन पत्र की जांच के बाद 8 नामों को वैध करार दिया है।
वहीं जांच के बाद अब आठ प्रत्याशी मैदान में रह गए। दूसरी ओर इस सीट पर जीत के लिए अब बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार करेंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले भी भूपेश बघेल को कांग्रेस आलाकमान की ओर से यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई अहम जिम्मेदारी सौंपे थे।
छत्तीसगढ़ में तीन चरण में चुनाव संपन्न होंगे। तीसरा और अंतिम चरण कल यानी 7 मई को है। इसके बाद प्रदेश के आला नेता दूसरे राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। इसकी शुरुआत आज कांग्रेस ने कर दी है।