CG Online Satta: रायपुर में एक निर्दलीय पार्षद के ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पार्षद सहित उसके पिता को गिरफ्तार किया है।
CG Online Satta: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक निर्दलीय पार्षद के ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पार्षद सहित उसके पिता को गिरफ्तार किया है। बाप-बेटे मिलकर गजानंद ऐप के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा चलवा रहे थे। दोनों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने 600 से अधिक बैंक खातों को भी फ्रीज कराया है, जिसके जरिए सट्टे का पैसा खपाया जा रहा था। तिल्दा-नेवरा निवासी नंदलाल लालवानी और उसका बेटा गोविंद लालवानी सट्टा ऐप गजानंद का संचालन करते थे। दोनों ऐप के मुख्य संचालन हैं।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों गजानंद ऐप का पैनल बेचते थे और ऑनलाइन सट्टा चलवाते थे। इसमें इस्तेमाल हुए 600 से अधिक बैंक खातों को पुलिस ने फ्रीज कराया है, जिसमें करोड़ों रुपए के लेन-देन का पता चला है। गोविंद तिल्दा के वार्ड-3 का निर्दलीय पार्षद है।