
CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेत से केबल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 31 जनवरी को मोहन लाल जांगड़े (57) पिता स्व. सुकालु राम जांगड़े ग्राम सिकोला पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें 30-31 जनवरी के दरयानी रात ग्राम सिकोला खार से खेत में पानी लाने के लिए लगे पंप का केबल वायर को काटकर छीलकर कॉपर एवं सब्बल व ड्रम कीमती 4,500 रुपए चोरी कर ले गया।
पाटन थाना स्टाफ द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम रूही में एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 पीएल 4279 को रात्रि में रोक कर चेक किया। उसकी गाड़ी की डिग्गी पर हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती रखा हुआ मिला। पुलिस को संदेह होने पर उससे पूछताछ की। आरोपी मनोहर मारकंडे (38) पिता विदेशी मारकंडे साकिन करहीडीह थाना नंदिनी निवासी ने चोरी करना स्वीकार किया।
CG News: आरोपी ने चोरी के कॉपर तार को गोलबाजार रायपुर के व्यापारी देवेन्द्र देवांगन (30) पिता स्व. पुनीत राम देवांगन साकिन आदर्श नगर मठपारा थाना टिकरापारा के पास बेचना बताया। व्यापारी देवेन्द्र से पूछताछ करने पर आरोपी मनोहर मारकंडे से 4-5 बार पुरानी तांबा पीतल खरीदी करना बताया। उसकी दुकान से पुलिस ने पुराना तांबा 10 किलो जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
Updated on:
25 Mar 2025 03:28 pm
Published on:
25 Mar 2025 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
