रायपुर

Swami Atmanand School: आत्मानंद स्कूलों के रिक्त प्राचार्य पद को पदोन्नति से भरने की मांग, जानें पूरी खबर…

Swami Atmanand School: रायपुर में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेशभर में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों के प्रभारी प्राचार्य के पद को रिक्त पद मानते हुए प्राचार्य पदोन्नति से भरने की मांग रखी है।

less than 1 minute read
Jun 27, 2025
आत्मानंद स्कूलों के रिक्त प्राचार्य पद को पदोन्नति से भरने की मांग(photo-unsplash)

Swami Atmanand School: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने प्रदेशभर में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों के प्रभारी प्राचार्य के पद को रिक्त पद मानते हुए प्राचार्य पदोन्नति से भरने की मांग रखी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में सेवारत प्राचार्य पदोन्नति प्राप्त अनुभवी व्यायाता को स्वामी आत्मानंद स्कूल के ही प्राचार्य पद में प्राथमिकता से पदस्थापना दिया जाए।

Swami Atmanand School: टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षा सचिव को सौंपा ज्ञापन

इस संबंध में संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी व डीपीआई ऋतुराज रघुवंशी से भेंट की और मांगपत्र सौंपा। चर्चा के दौरान लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक ने वेतन व भत्ता समेत अन्य विषय का परीक्षण कर क्रियान्वयन का भरोसा दिया।

स्कूल शिक्षा विभाग में सेवारत प्राचार्य और शिक्षकों को स्वामी आत्मानंद शाला व विभागीय कार्यालय में प्रतिनियुक्ति दी जाए। पदाधिकारियों का कहना है कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों में प्रतिनियुक्ति में सेवारत कर्मचारियों को स्कूल शिक्षा विभाग के मद से ही आवंटन पद्धति से वेतन, भत्ते की राशि दी जाती है, जिससे विलब में भुगतान के कारण असंतोष व गुणवत्ता प्रभावित होता है।

अत: उक्त शालाओं के कर्मचारियों को पूर्व की तरह डीडीओ मद से वेतन व भत्ते का भुगतान कराया जाए। चर्चा के बाद अधिकारियों ने परीक्षण कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। अधिकारियों से मुलाकात के दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, शैलेंद्र यदु, सचिव मनोज सनाढ्य, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक उपस्थित रहे।

Published on:
27 Jun 2025 11:05 am
Also Read
View All

अगली खबर