CG Politics: रायपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, वे निराशावादी लोग है।
CG Politics: छत्तीसगढ़ के रायपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, वे निराशावादी लोग है। इसलिए जनता उन्हें इस दहलीज पर लाकर छोड़ दिया है, ताकि दिनभर रोते रहे। जमाना सकारात्मक सोच का है, आगे बढ़ने का है।
CG Politics: डिप्टी सीएम साव ने कहा, पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो बातें आ रही उस पर निश्चित ही संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी। धमतरी कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने पर कहा कि, कांग्रेस अपनी नाकामी और असफलता का ठीकरा हमेशा से दूसरों पर फोड़ती रही है। वे अपनी कमजोरी पर थोड़ा ध्यान दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तथ्यों की जांच के बाद ही यह निर्णय लिया है। अपनी कमी छिपाने के लिए बेबुनियाद आरोप ना लगाएं।