रायपुर

Dhan Kharidi: धान खरीदी में अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने ब्लॉकों में दिया धरना, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Dhan Kharidi: पीसीसी अध्यक्ष की चुनौती: सरकार एक भी पंचायत बताए, जहां काउंटर खोलकर धान का भुगतान हो रहा हो। वहीं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया।

less than 1 minute read
Dec 11, 2024

Dhan Kharidi: धान खरीदी में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेशभर के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना दिया। इसके साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंप कर उनसे आग्रह किया कि खरीदी की परेशानी दूर करने के लिए सरकार को निर्देश दें।

Dhan Kharidi: किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही सरकार: बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहला-मानपुर जिले के दुर्गा चौक में धरने में शामिल हुए। उन्होंने कहा हम लगातार किसानों की परेशानियों को दूर करने के लिए सरकार से आग्रह कर रहे। हम लोग धान खरीदी केंद्रों में गए, वहां पर किसानों को परेशान किया जा रहा।

सरकार की मंशा साफ नहीं है वह किसानों से पूरा धान नहीं खरीदना चाह रही। (Chhattisgarh News) प्रदेश कांग्रेस ने कहा, मुख्यमंत्री कहते हैं एकमुश्त पैसा दे रहे। जबकि पूरे प्रदेश में मात्र 2300 की दर में भुगतान हो रहा। वादा किया था पंचायतों में काउंटर खोलकर धान का 3100 रुपए एकमुश्त भुगतान करेंगे।

जगह का अभाव

Dhan Kharidi: मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं प्रदेश की कितने पंचायतों में काउंटर खोलकर किसानों को भुगतान कर रहे हैं। राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, टोकन की व्यवस्था अव्यवहारिक है, जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा।

टोकन कटने की तारीख से 7 से 10 दिन बाद धान बेचने के लिए किसानों को बुलाया जा रहा है।इलेक्ट्रॉनिक कांटा में जो तौलाई हो रहा है उसमें 1.5 किलोग्राम से 2.5 किलोग्राम अधिक तौला जा रहा है। सोसायटियों में धान का उठाव नहीं होने के कारण जगह की कमी है। धान के बोरे जाम है। जगह का अभाव हो गया है।

Published on:
11 Dec 2024 08:17 am
Also Read
View All

अगली खबर