Fraud News: आरोपी आखिरकार जेएमएन कॉलेज में 48 लाख रुपए की देय राशि प्रवेश नहीं करवा पाया और लगातार आश्वासन देता रहा कि कॉलेज की फीस कम करवा देगा।
Fraud News: पश्चिम बंगाल के नदिया के जेएमएन कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिले के नाम पर 5 लाख की ठगी करने वाला आरोपी किशानु दास (33) की गिरफ्तारी हो गई है। पुलिस ने किशानु को बिलासपुर के रॉयल टाउन कॉलोनी सीपत रोड वार्ड सरकंडा में गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार सुब्रतो मुखर्जी (49) प्रोफेसर कॉलोनी निवासी ने एसीपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता की पुत्री आयुषी मुखर्जी ने 2023 में नीट की परीक्षा में 412 अंक हासिल किए थे। यह अंक सरकारी कॉलेज में प्रवेश के लिए पर्याप्त नहीं थे।
छत्तीसगढ़ के गैर सरकारी कॉलेज की फीस 65 लाख रुपए थी। प्रार्थी की आर्थिक स्थिति इसके अनुकूल नहीं थी। आरोपी किशानु दास ने सुब्रतो मुखर्जी से फोन पर संपर्क करके पश्चिम बंगाल के कुछ कॉलेजों में 60 से 65 लाख रुपए फीस होना बताया, उनकी हैसियत से ज्यादा था।
इस पर आरोपी ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के जेएमएन कॉलेज की पूरी फीस हॉस्टल सहित कुल 48 लाख रुपए में प्रवेश करवा कर देने का आश्वासन दिया। इसके बाद आरोपी के कहने पर मुखर्जी ने 500000 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
Fraud News: आरोपी आखिरकार जेएमएन कॉलेज में 48 लाख रुपए की देय राशि प्रवेश नहीं करवा पाया और लगातार आश्वासन देता रहा कि कॉलेज की फीस कम करवा देगा। कॉलेज प्रबंधन अब 86 लाख रुपए की मांग कर रहा है। इसके बाद पीडि़त ने छल करके कॉलेज में कम फीस में एडमिशन करवा देने का आश्वासन देकर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पुरानी बस्ती में दर्ज कराई।