रायपुर

Holi Special Train: यात्रियों को रेलवे की सौगात, छत्तीसगढ़ से होकर चलेगी 5 होली स्पेशल ट्रेन, फटाफट देखें नाम

Holi Special Train: रांची: पूरे देश-विदेश में 14 फरवरी को होली के त्यौहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। होली पर अक्सर लोग एक शहर से दूसरे शहर अपने घर जाते हैं और ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी जाती है...

less than 1 minute read
Mar 08, 2025

Holi Special Train: होली पर्व पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन स्पेशल ट्रेनें दौड़ रहा है। ताकि यात्रियों को कंफर्म टिकट ज्यादा से ज्यादा मिल सके। छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए ऐसी 5 जोड़ी ट्रेनों की सुविधा होंगी। होली पर्व 13 व 14 मार्च को होने के कारण ट्रेनों में आवाजाही तेजी से बढ़ रही है।

इन स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान

ट्रेन नंबर 08863 गोंदिया-छपरा होली स्पेशल गोंदिया से 12 मार्च को
ट्रेन नंबर 08864 छपरा-गोंदिया होली स्पेशल छपरा से 13 मार्च को
ट्रेन नंबर 08895 गोंदिया-छपरा होली स्पेशल गोंदिया से 11 मार्च को
ट्रेन नंबर 08896 छपरा-गोंदिया होली स्पेशल छपरा से 12 मार्च को
ट्रेन नंबर 08897 गोंदिया-पटना होली स्पेशल गोंदिया से 11 एवं 12 मार्च को
ट्रेन नंबर 08898 पटना-गोंदिया होली स्पेशल पटना से 13 एवं 14 मार्च को

ट्रेन नंबर 08760 दुर्ग -निजामुद्दीन होली स्पेशल दुर्ग से 9 एवं 12 मार्च को
ट्रेन नंबर 08761 निजामुद्दीन-दुर्ग होली स्पेशल निजामुद्दीन से 10 एवं 13 मार्च को
ट्रेन नंबर 08765 दुर्ग-मदार जंक्शन (अजमेर) होली स्पेशल दुर्ग से 9 मार्च को
ट्रेन नंबर 08766 मदार जंक्शन-दुर्ग होली स्पेशल मदार जंक्शन से 10 मार्च को

Published on:
08 Mar 2025 09:24 am
Also Read
View All

अगली खबर