
Holi Special Trains: होली पर्व नजदीक है, इसलिए रायपुर स्टेशन से आने-जाने वाली सभी ट्रेनें पूरी तरह से फुल हो गई हैं। इस देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोंदिया स्टेशन से तीन होली स्पेशल ट्रेनें पटना तक चलाने की घोषणा की है। वहीं दुर्ग हमसफर ट्रेन में अतिरिक्त थर्ड एसी कोच लगाया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होली पर्व पर गोंदिया से छपरा एवं पटना जंक्शन तक यात्रियों को सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है।होली स्पेशल ट्रेनों से अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगी। ये स्पेशल ट्रेनें 11 मार्च से चलने लगेंगी। क्योंकि 13 मार्च को होलिका दहन है और 14 मार्च को रंगोत्सव मनेगा। इससे पहले लोगों में अपने पैतृक गांव और शहरों में पहुंचने की होड़ रहेगी।
ट्रेन नंबर 22867/22868 दुर्ग-निजामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी-3 कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। दुर्ग स्टेशन से 7 मार्च से 14 मार्च तक तथा निजामुद्दीन से 8 मार्च से 15 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।
ट्रेन नंबर 08863/08864 गोंदिया-छपरा-गोंदिया एक फेरे के लिए।
ट्रेन नंबर 08895/08896 गोंदिया-छपरा-गोंदिया एकफेरे के लिए।
08897/08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया दो फेरे के लिए।
Published on:
06 Mar 2025 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
