रायपुर

गृह मंत्री विजय शर्मा बोले – अर्बन नक्सलियों को बढ़ावा दे रही कांग्रेस

CG Election 2024: फर्जी मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री ने कहा, यह बिल्कुल निराधार बात है। सुरक्षा बलों का नैतिक बल बहुत ऊंचा होता है। वह फर्जी एनकाउंटर नहीं करते। कांग्रेस नेता झूठ बोल रहे हैं।

less than 1 minute read
Apr 20, 2024

CG Political News: गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, कांग्रेस नेता अर्बन नक्सलिज्म को बढ़ावा देने वाली बातें कर रहे हैं। बस्तर के आदिवासियों के मन में भ्रम पैदा करने वाला बयान दे रहे हैं। यह जानबूझकर योजना बद्ध तरीके से किया जा रहा है। इनको सिक्योरिटी फोर्स के जवानों से माफी मांगनी चाहिए। फर्जी मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्री ने कहा, यह बिल्कुल निराधार बात है। सुरक्षा बलों का नैतिक बल बहुत ऊंचा होता है। वह फर्जी एनकाउंटर नहीं करते। कांग्रेस नेता झूठ बोल रहे हैं।

गृहमंत्री ने कहा, मैं कांग्रेस से फिर पूछता हूं उन्होंने मुठभेड़ को फर्जी कैसे कहा? जब नक्सली ऑर्गेनाइजेशन खुद कह रहा है कि उनके 29 साथी मारे गए हैं। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने मुठभेड़ पर सवाल खड़े किए थे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी फर्जी मुठभेड़ वाला बयान वायरल हुआ था।

Also Read
View All

अगली खबर