7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election 2024: बस्तर में थे 60000 जवान, खौफ में नक्सली दुबक कर बैठे रहे, वोट पड़े 67.56 प्रतिशत

CG Election 2024: संवेदनशील क्षेत्रों से मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। हेलीकॉप्टर से दलों को सुरक्षित मुख्यालय तक लाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ। रात 11 बजे तक इस सीट पर 67.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। 2019 के मुकाबले 2.99 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा वोट चित्रकोट विधानसभा में पड़े हैं। यहां 73.49 प्रतिशत वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं सबसे कम बीजापुर में 41.62 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इस बीच संवेदनशील क्षेत्रों से मतदान दलों की वापसी शुरू हो गई है। हेलीकॉप्टर से दलों को सुरक्षित मुख्यालय तक लाया जा रहा है। दलों की वापसी के दौरान कोई घटना नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सात सीटों पर 190 नामांकन, रायपुर से 45, दुर्ग से 27

हालांकि वेाटिंग के बीच बीजापुर में पोलिंग बूथ से करीब 500 मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार शहीद हो गए। जबकि असिस्टेंट कमांडेंट मनु एचसी घायल हुए हैं। जवान अपनी टीम के साथ उसूर थाना क्षेत्र सुरक्षा कैंप गलगम से एरिया डोमिनेशन के लिए निकले थे। इस दौरान यूजीबीएल सेल के विस्फोट होने से घायल हो गए थे। उनको एयर एंबुलेंस से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। 32 वर्षीय देवेंद्र कुुमार सीआरपीएफ की 196वीं वाहिनी के जवान थे और बस्तर के धोबीगुड़ा के रहने वाले थे।

वोटिंग के दौरान महिलाओं में दिखा उत्साह
इस बार चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में महिलाओं में पुरुषों की तुलना में ज्यादा उत्साह दिखा। महिलाएं सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतार में नजर आईं। बस्तर में कुल 14 लाख 72 हजार 207 वोटर हैं। जिनमें महिलाओं की संख्या 7 लाख 71 हजार 676 है। वहीं पुरुषों की संख्या 7 लाख 76 है। पुरुषों के मुकाबले यहां शुरू से महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही।

यह भी पढ़ें: Election 2024: ये कैसे स्टार कैम्पेनर, दूसरों को क्या जिताएंगे जब खुद की सीट बचाने कर रहे संघर्ष

विधानसभा स्तरीय आंकड़े निम्न हैं
चित्रकोट: 75.21 प्रतिशत
बस्तर: 83.05 प्रतिशत
कोण्डागांव: 75.86 प्रतिशत
जगदलपुर: 74.20 प्रतिशत
दंतेवाड़ा: 67.06 प्रतिशत
नारायणपुर: 66.05 प्रतिशत
कोंटा: 54.31 प्रतिशत
बीजापुर: 42.50 प्रतिशत