रायपुर

IIM Raipur: आईआईएम रायपुर और बर्मिंघम विश्वविद्यालय ने अनुसंधान कार्यों के लिए मिलाया हाथ, छात्रों को होगा बड़ा फायदा…जानिए

Raipur News: छत्तीसगढ़ में एकेडमिक सेक्टर में ग्लोबल सहयोग को बढ़ावा देने के लिए आईआईएम रायपुर और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने महत्वपूर्ण पार्टनरशिप की है। इसके तहत एकेडमिक और रिसर्च प्रयासों के जरिए आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा।

2 min read
Aug 22, 2024

IIM Raipur: आईआईएम रायपुर और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी ने एक समझौता किया है जो एकेडमिक और रिसर्च के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देगा। दोनों संस्थानों के बीच हुए इस समझौता ज्ञापन पर आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर प्रो. राम कुमार काकानी और बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर और एक्जीक्यूटिव डीन प्रो. एलीन मैकऑलिफ ने हस्ताक्षर किए।

आईआईएम रायपुर में सहायक प्रोफेसर मृणाल चावड़ा ने कहा, हम इस पहल में बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी के साथ सहयोग करके बहुत उत्साहित हैं। यह साझेदारी न केवल हमारे शैक्षणिक कार्यक्रमों को बढ़ाएगी, बल्कि ज्ञान और नए विचारों के वैश्विक आदान-प्रदान में भी योगदान देगी, जो हमारे समय की जटिल चुनौतियों का समाधान करने के लिए जरूरी भी है।

आईआईम को यह लाभ होंगे

  • - एक्सचेंज प्रोग्राम: दोनों संस्थानों के बीच छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
  • - जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट: दोनों संस्थान जॉइंट रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम करेंगे जो ग्लोबल चैलेंजेस के सॉलुशन तलाशने में मदद करेंगे।
  • - फॉरेन स्टडी: दोनों संस्थान अपने छात्रों को विदेश में अध्ययन के अवसर प्रदान करेंगे।
  • - व्याख्यान, सेमिनार और सम्मेलन: दोनों संस्थान साझेदारी में व्याख्यान, सेमिनार और सम्मेलन आयोजित करेंगे।
  • - संयुक्त पाठ्यक्रम विकास: दोनों संस्थान संयुक्त पाठ्यक्रम विकसित करेंगे जो शैक्षिक पेशकश को समृद्ध बनाएंगे।

IIM Raipur: छात्रों को मिलेेंगे महत्त्वपूर्ण अवसर

दोनों संस्थानों के बीच यह सहयोग हमारी जीवंत और उभरती विरासत के आधार पर आगे बढऩे की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस साझेदारी के साथ, हम अपने छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए अनेक महत्वपूर्ण अवसर पैदा कर रहे हैं, साथ ही अपनी वैश्विक उपस्थिति को बढ़ा रहे हैं, और एक ऐसे भविष्य का मार्ग आसान कर रहे हैं, जिसमें इनोवेशन और नए अवसरों के लिए भरपूर गुंजाइश है।

वैश्विक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा

यह साझेदारी शिक्षा जगत में वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देने के हमारे मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। आईआईएम रायपुर के साथ मिलकर काम करते हुए हमारा लक्ष्य शोध, शिक्षण और छात्र जुड़ाव के लिए नए अवसर पैदा करना है। ये ऐसे अवसर होंगे, जिनसे हमारे संस्थानों और व्यापक शैक्षणिक समुदाय दोनों को लाभ होगा।

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. IIM में 18 महीने का सर्टिफिकेट प्रोग्राम हुआ शुरू, फ्री में मिलेगा प्रशिक्षण, जानें Details

छत्तीसगढ़ के रायपुर का आईआईएम एक नई पहल शुरू कर रहा है। उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए यह संस्थान 18 महीने का कोर्स कराने जा रहा है। यह कोर्स बिल्कुल फ्री होगा। अंतिम तारीख से पहले फॉर्म भर दें। यहां पढ़ें पूरी खबर….

Updated on:
22 Aug 2024 11:16 am
Published on:
22 Aug 2024 11:15 am
Also Read
View All

अगली खबर