रायपुर

IND vs NZ Match: रायपुर पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें, आज शाम स्टेडियम में होगा अभ्यास

IND vs NZ Match in Raipur: रायपुर में एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों में टी 20 मैच को लेकर उत्साह है। आज जब टीम इंडिया रायपुर पहुंची तो अपने चहेते खिलाड़ी को देखने के लिए फैंस बेताब दिखे…

2 min read
Jan 22, 2026
रायपुर पहुंचीं भारत और न्यूजीलैंड की टीमें ( Photo - Patrika )

IND vs NZ Match in Raipur: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज दोपहर रायपुर पहुंच गई। शाम में अभ्यास के बाद कल यानी 23 जनवरी को सीरीज का दूसरा मैच शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं आज जब टीम इंडिया रायपुर पहुंची तो एक बार फिर फैंस की भारी भीड़ एयरपोर्ट पर जमा हो गई। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें बस में सवार होकर होटल के लिए रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार भारतीय टीम होटल कोर्टयार्ड (छेरीखेड़ी) में रुकेगी, जबकि न्यूजीलैंड टीम का ठहराव होटल हयात में होगा।

ये भी पढ़ें

IND vs NZ Match: रायपुर में 75 यार्ड की बाउंड्री, आउटफील्ड तेज, छक्का लगाने में खिलाड़ियों को झोंकनी होगी ताकत

शाम 5 बजे अभ्यास सत्र निर्धारित

मैच से एक दिन पहले दोनों टीमें शाम 5 बजे से स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। बल्लेबाज, गेंदबाज और फील्डिंग यूनिट अपना-अपना आखिरी अभ्यास करेंगे। स्टेडियम में सुरक्षा और तैयारियों को लेकर प्रशासन लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।

आउटफील्ड तेज, छक्का लगाना आसान नहीं

रायपुर का मैदान अन्य टी-20 सीरीज के आयोजन स्थलों की अपेक्षा बड़ा है, जिससे यहां की बाउंड्री भी बड़ी रहेगी। आउटफील्ड तेज होने के कारण खिलाडि़यों को छक्के की अपेक्षा चौका लगाना आसान होगा। इसके अलावा बाउंड्री बड़ी होने के कारण दो फील्डरों के बीच दूरी ज्यादा होने के कारण सिंगल रन को डबल रन में तब्दील करने का मौका भी बल्लेबाजों के पास रहता है। 1 दिसंबर 2023 को खेले गए मैच में इंडियन बैटर्स ने 7 और कंंगारूओं ने 5 छक्के लगाए थे।

90 यार्ड का पूरा मैदान

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का मैदान फुल लेंथ (90 यार्ड) का है, जिसमें करीब 10 यार्ड खिलाडिय़ों के स्टैंड के लिए जगह छोडऩी पड़ती है। बीसीसीआई के नियमानुसार टी-20 मैच के रोमांच बढ़ाने के लिए टेस्ट मैच की अपेक्षा कम यार्ड करीब 75 यार्ड की बाउंड्री बनाई जाती है लेकिन, अन्य आयोजन स्थल विशाखापट्टनम, तिरुवनंतपुरम में मैदान छोटा होने के कारण 70 यार्ड तक ही बाउंड्री बन पाती है लेकिन, रायपुर में होने वाले टी-20 सीरीज के दौरान 75 यार्ड की बाउंड्री बनाई जाएगी।

Updated on:
22 Jan 2026 03:21 pm
Published on:
22 Jan 2026 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर